News

हरियाणा में 37 अवैध कॉलोनियां हुई वैध, हजारों परिवारों को मिलेगी राहत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चंडीगढ़: हरियाणा की भाजपा सरकार ने हरियाणा के नागरिकों के लिए एक और बड़ा फैसला किया है. नायब सिंह सैनी की सरकार ने शहरी विकास को लेकर बड़ा फैसला किया है. प्रदेश के आठ जिलों की 37 अवैध कॉलोनियों को वैलिड घोषित किया गया है.

हजारों परिवारों को मिलेगी राहत

इन कॉलोनियों को अब प्रदेश सरकार की योजनाओं के तहत बिजली, पानी, सड़क और अन्य नागरिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी. आशा है कि सरकार के इस फैसले से हजारों परिवारों को राहत मिलेगी. सरकार के आदेश के मुताबिक रोहतक में सबसे ज्यादा 12 कॉलोनियां, कैथल में 7, गुरुग्राम में 5, करनाल में 4, सोनीपत और चरखी दादरी में 3-3, नूंह में 2 और पलवल में 1 कॉलोनी को वैलिड किया गया है.

सरकारी स्कूलों से जोड़ी जाएंगी यह कॉलोनी

शहरी स्थानीय निकाय विभाग के आयुक्त एवं सचिव विकास गुप्ता की ओर से इन कॉलोनियों की घोषणा ‘अपूर्ण नागरिक सुविधा क्षेत्र’ के रूप में की गयी है. जिसके तहत इन्हें सरकारी स्कीमो से कनेक्ट किया जाएगा.

रोहतक जिले में यह कॉलोनी हुई वैध

संजय कॉलोनी

सूर्या नगर (लाधौत रोड पार्ट-2 व पार्ट-4)

बाबा बालक नाथ कॉलोनी एक्सटेंशन

पिंजरापौल नगर

विशाल नगर एक्सटेंशन-3

राम गोपाल कॉलोनी एक्सटेंशन-2 (बोहर)

राजेंद्र कॉलोनी एक्सटेंशन-1

आजाद घर एक्सटेंशन (पारा)

एकता कॉलोनी एक्सटेंशन-2 (कन्हेली)

कुंज विहार एक्सटेंशन-1 (सुनारिया कलां)

अग्रसैन कॉलोनी (गांव रोहतक)

नूह और पलवल में भी मिली मंजूरी

नूंह जिले की विष्णु कॉलोनी, जितेंद्र कुमार कॉलोनी, व पलवल के ढोलगढ़ में कॉलोनी ID-273 कॉलोनी को वैध घोषित किया गया है.सोनीपत के गोहाना में एकता कॉलोनी, देवीपुरा कॉलोनी एक्सटेंशन, आदर्श नगर एक्सटेंशन-1, और खरखौदा में सैनीपुरा-2 को भी वैलिड कॉलोनी में शामिल किया गया है.

नहीं मिल रही थी बुनियादी सुविधाएं

चरखी दादरी की बात करें तो चरखी दादरी में हरि नगर कॉलोनी एक्सटेंशन-3, पूरण नगर एक्सटेंशन और रावलधी में विवेक नगर एक्सटेंशन-2 को रेगुलर किया गया है. इन कॉलोनियों कों लंबे वक़्त से बुनियादी सुविधा प्राप्त नहीं हो रही थी.

गुरुग्राम में पांच कालोनियां हुई स्वीकृत

गुरुग्राम जिले में एवेन्यू 69 (बादशाहपुर), गोवर्धन कुंज (भोंडसी), वाटिका कुंज पार्ट-1, विमल एन्क्लेव (पूर्व में निर्मल एन्क्लेव) और शिवधाम कॉलोनी (खेड़की माजरा) को सरकार द्वारा वैध किया जा चुका है.

Related Articles

Back to top button