Haryana 2002 Voter List: हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा SIR FORM स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन शुरू किया गया है. जिससे मतदाताओं की जानकारी फिर से जांची जाती है. बताने की पहले यह कार्य ऑफलाइन माध्यम से किया जाता था अब डिजिटल युग आ चुका है तो अभी यह फॉर्म ऑनलाइन भरा जा रहा है जिस कारण से यह चर्चा का विषय बना हुआ है. लेकिन इसमें यह बात भी जरूरी है कि यह फार्म सभी को वरना भी जरूरी है. फिलहाल इसे कुछ राज्यों में जरूरी किया गया है और कुछ राज्यों में जल्दी शुरू किया जाएगा.
बता दें कि इस फॉर्म को भरने के लिए जो सबसे ज्यादा जरूरी दस्तावेज है तो वह है 2002 की वोटर लिस्ट। इस पोस्ट में जानेंगे हरियाणा में 2002 की वोटर लिस्ट कैसे निकाल सकते हैं. पूरी जानकारी और Haryana 2002 Voter List का लिंक नीचे दिया गया है।
SIR Form 2025
भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने घोषणा की है कि देश के 12 राज्यों में विशेष मतदाता पुनरीक्षण यानी Special Intensive Revision (SIR) अभियान शुरू कर दिया गया है। यह अभियान मतदाता सूचियों को और अधिक सटीक, पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। चुनाव आयोग का कहना है कि इस SIR अभियान के तहत राज्यों में BLO घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी जुटाएंगे और मतदाता सूची को अपडेट किया जाएगा।
SIR फॉर्म भरने का तरीका
- voters.eci.gov.in वेबसाइट पर जाएं
- “Fill Enumeration Form” पर क्लिक करें
- मोबाइल/EPIC नंबर डालें
- राज्य चुनें और EPIC नंबर सबमिट करें
- अगर वोटर डिटेल सही दिखती है, तो आगे बढ़ें
- EPIC मोबाइल से लिंक नहीं है? तो पहले Form-8 भरकर मोबाइल लिंक करें
- लिंक होने के बाद फिर से लॉगिन करें
- अब पूरा SIR फॉर्म भरें
- Aadhar-based e-sign से फॉर्म सबमिट करें
- ध्यान रहे — EPIC में आधार और मोबाइल नंबर मेल नहीं खा रहे तो e-sign काम नहीं करेगा
SIR फॉर्म अपलोड हुआ या नहीं — ऐसे करें चेक
अगर आपको यकीन नहीं है कि आपका फॉर्म अपलोड हुआ है या नहीं, तो इस तरह चेक कर सकते हैं:
- voters.eci.gov.in पर जाएं
- “Fill Enumeration Form” पर क्लिक करें
- अगर लॉगिन नहीं है तो मोबाइल नंबर डालें और OTP से लॉगिन करें
- OTP आने में दिक्कत हो रही है? “Request OTP” दबाएं
- लॉगिन के बाद ‘Fill Enumeration Form’ सेक्शन खोलें
- वहाँ अपना EPIC नंबर दिख जाएगा
- अब ‘Search’ पर क्लिक करें और स्टेटस चेक करें
Family id Income Correction: फैमिली आईडी में इनकम करने का सर्वे फार्म जारी
Haryana 2002 Voter List Download कैसे करें?
- सबसे पहले नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपने जिले का चयन करें.
- उसके बाद Assembly Constituency का चयन करें।
- उसके बाद Part Name अपने गांव के नाम का चयन करें।
- अब दिखाया गया कैप्चा कोड दर्ज कर डाउनलोड पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने आपके गांव की 2002 की वोटर लिस्ट आ जाएगी.
- इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते हैं या फिर अपने माता-पिता का नाम चेक कर सकते हैं.
Important Links
| Haryana 2002 Voter List Download Link | यहां क्लिक करें |
