Bhiwani Roadways Apprentice 2025: हरियाणा रोडवेज भिवानी डिपो में आई विभिन्न अपरेंटिस पदों पर भर्ती

By Vijay

Published On:

Bhiwani Roadways Apprentice 2025

हरियाणा रोडवेज़ भिवानी डिपो ने वर्ष 2025–26 सत्र के लिए आईटीआई पास अभ्यर्थियों से अप्रेंटिस के 50 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। भिवानी रोडवेज़ जनरल मैनेजर की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार 1 दिसंबर 2025 से 2 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती पूरी तरह अप्रेंटिसशिप इंडिया पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।

Bhiwani Roadways Apprentice 2025

  • भर्ती संगठन: Haryana Roadways (Bhiwani)
  • पद का नाम: Apprentice
  • कुल पद: 50
  • आवेदन का तरीका: Online
  • श्रेणी: Apprentice Jobs
  • आधिकारिक वेबसाइट: apprenticeshipindia.gov.in
  • जॉब स्थान: Bhiwani

महत्वपूर्ण तिथियाँ

कार्यक्रमतिथि
आवेदन शुरू01 दिसंबर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि02 दिसंबर 2025
हार्डकॉपी जमा करने की अंतिम तिथि03 दिसंबर 2025
दस्तावेज सत्यापन08 दिसंबर 2025

Bhiwani Roadways Apprentice 2025 – आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए सभी श्रेणी के उम्मीदवारों से कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह निःशुल्क है।

योग्यता – संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास

भिवानी रोडवेज़ द्वारा घोषित ट्रेडवार पद इस प्रकार हैं—

क्रमट्रेड का नामकुल पद
01शीट मेटल वर्कर03
02टर्नर02
03पेंटर01
04इलेक्ट्रिशियन10
05फिटर06
06वेल्डर05
07मोटर मैकेनिक09
08डिज़ल मैकेनिक11
09COPA01
10स्टेनो हिंदी02

सभी पदों पर वही उम्मीदवार आवेदन कर पाएंगे जिन्होंने संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास की हो।

भिवानी रोडवेज़ अप्रेंटिस भर्ती 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले अभ्यर्थी apprenticeshipindia.org वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।
  • आवेदन से पहले उम्मीदवार को साइट पर रजिस्ट्रेशन कर प्रोफ़ाइल अपडेट करनी होगी।
  • प्रोफ़ाइल अपडेट करते समय सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे—शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, फोटो आदि अपलोड करना अनिवार्य है।
  • आवेदन पूर्ण होने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर 3 दिसंबर 2025 तक रोडवेज़ कार्यालय में जमा करवाना होगा।
  • निर्धारित तिथि पर दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उपस्थित होना आवश्यक है।

Important links

Bhiwani Roadways Apprentice 2025 Notificationयहां क्लिक करें
Bhiwani Roadways Apprentice 2025 Online Applyयहां क्लिक करें