CTET February 2026: सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का नोटिफिकेशन जारी

By Vijay

Updated On:

CTET February 2026

CTET February 2026: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की परीक्षा देना चाहते हैं वह अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं. सीबीएसई द्वारा यह सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) परीक्षा 8 फरवरी 2026 को आयोजित कराई जाएगी।

CTET February 2026

विवरणजानकारी
एग्जाम अथॉरिटीकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE)
एग्जाम नामCentral Teacher Eligibility Test (CTET)
CTET वैधतालाइफटाइम
लेवलPRT (Level-I), TGT (Level-II)
नोटिफिकेशन डेट27 नवंबर 2025
कैटेगरीCTET February 2026 Notification
आधिकारिक वेबसाइटctet.nic.in

CTET 2026: महत्वपूर्ण तिथियाँ

इवेंटतारीख
नोटिफिकेशन जारी27 नवंबर 2025
आवेदन शुरू27 नवंबर 2025
आवेदन की आखिरी तिथि18 दिसंबर 2025
परीक्षा तिथि8 फरवरी 2026

CTET 2026 एप्लीकेशन फीस

कैटेगरीकेवल पेपर-Iदोनों पेपर I & II
Gen/OBC (NCL)₹1000₹1200
SC/ST/PWD₹500₹600

CTET 2026 योग्यता

पोस्टक्वालिफिकेशन
Primary Teacher (PRT) – Level-I12वीं पास + Diploma in Education (D.Ed)/JBT
Secondary Teacher (TGT) – Level-IIGraduate + Degree in Education (B.Ed/B.El.Ed)

आयु सीमा: CTET फरवरी 2026 परीक्षा के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा नहीं है

CTET Notification Exam Pattern

Paper I – For Classes I to V (Primary Teacher)

Paper II – For Classes VI to VIII (Elementary Teacher)

नोट: नेगेटिव मार्किंग नहीं है, क्वालीफाई के लिए कम से कम 60% अंक प्राप्त करने अनिवार्य होंगे.

CTET February 2026 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएँ
  • CTET 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
  • रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें
  • रजिस्ट्रेशन के क्रेडेंशियल से लॉगिन करें
  • CTET 2025 ऑनलाइन फ़ॉर्म को ध्यानपूर्वक भरें
  • निर्धारित एप्लीकेशन फीस जमा करें
  • एप्लीकेशन फ़ॉर्म का प्रिंटआउट निकालें

Important Links

CTET February 2026 Notificationयहां से देखें
CTET February 2026 Apply Linkयहां क्लिक करें