SIR Draft 2025 List: नई वोटर लिस्ट 2026 में अपना नाम चेक करें

By Vijay

Published On:

SIR 2026 Draft List

SIR के तहत ड्राफ्ट लिस्ट जारी की जा रही है. जिन भी लोगों का इस ड्रॉप्ड लिस्ट में नाम शामिल होगा उन्हीं लोगों का नाम फाइनल वोटर लिस्ट में जारी होगा. अगर आपने भी SIR फॉर्म भरा था तो अब आपको भी SIR Draft 2026 list में अपना नाम चेक करना होगा। अगर आपका नाम शामिल नहीं है तो आपको BLO से संपर्क करके नाम जुड़वाना होगा।

SIR Form 2025

पूरे देश भर में 12 राज्यों में SIR यानी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन फॉर्म चलाए जा रहे हैं. जिसका मकसद है डुप्लीकेट और गलत वोटर को वोटर लिस्ट है हटाना और पात्र लोगों की नई वोटर सूची जारी करना. ऐसे में यह फार्म सभी को वरना जरूरी है. इस फॉर्म की पूरी प्रक्रिया हो जाने के बाद सरकार द्वारा SIR ड्राफ्ट लिस्ट जारी की जा रही है. ड्राफ्ट लिस्ट में नाम कैसे चेक करना है चली जानते हैं.

SIR Draft 2025 List में नाम कैसे देखें?

  • सबसे पहले भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट Voters.eci.gov.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर SIR Final Publication 2025 में दिए Download Draft Roll पर क्लिक करें।
  • अब अपने राज्य का नाम का चयन करें।
  • अब अपने जिले का नाम चेंज करें, अपने विधानसभा क्षेत्र का नाम का चयन करें, और रोल टाइप में SIR Draft 2025 सेलेक्ट करें.
  • अब अपना बूथ का चयन करें और डाउनलोड पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने आपकी नई Voter List आ जाएगी.
  • इसी प्रकार से आप फाइनल वोटर लिस्ट 2025 में भी अपना नाम चेक कर सकते हैं.

ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो क्या करें?

  • अगर आपका ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो सबसे पहले आपको फॉर्म -6 और Annexure-VI भरें।
  • अब इस फॉर्म को BLO के पास जमा कराएं।