सरकार ने दिया महिलाओं को बड़ा तोहफा, 7305 महिलाओं के लॉन की राशि माफ़

चंडीगढ़: सरकार की तरफ से राज्य की महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया गया है. सरकार ने हरियाणा विकास निगम के माध्यम से अपना कारोबार शुरू करने के लिए ऋण लेने वालीं राज्य की 7305 महिलाओं के 6.63 करोड़ रुपये की राशि कों माफ कर दिया है. इनमें 3.82 करोड़ रुपये का मूलधन और 2.81 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है. महिला एवं विकास विभाग के अलावा मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने इस बारे में आर्डर दें दिए है.
सरकार ने दी महिलाओं को बड़ी राहत
सरकार का यह निर्णय लोन लेकर रोजगार चला रहीं प्रदेश की हजारों महिलाओं को राहत देगा. इस आदेश के मुताबिक जो महिलाएं 30 जून 2024 तक बकाया लोन राशि नहीं चुका पाई उन महिलाओं का मूलधन और ब्याज माफ किया गया है. अब लोन की यह राशि महिला एवं बाल विकास विभाग खुद से जमा करेगा. योजना के नियमों के अनुसार अनुसूचित जाति की महिलाओं को 25 हजार रुपये और अन्य केटेगरी की महिलाओं को 10 हजार तक की सब्सिडी दी जाती है.
अपना बिजनेस शुरू करने के लिए मिलता है लोन
वहीं, अन्य अमाउंट सहकारी बैंकों से प्रदान की जाती है. अगर इस स्कीम के बारे में बात करें तो सरकार की योजना के अनुसार प्रदेश की महिलाओं को अपना रोजगार शुरू करने के लिए 1.50 लाख रुपये तक सस्ता लोन दिया जाता है. यह लोन राशि महिला विकास निगम द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में महिलाओं को प्रदान की जाती है.
लॉन लेकर शुरू कर सकती है कारोबार
इस योजना की शर्त के मुताबिक महिला के परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए. इस राशि से महिलाएं रेडीमेड गारमेंट्स, कपड़े की दुकान, स्टेशनरी, बुटीक, जनरल स्टोर, सिलाई-कढ़ाई, करियाना स्टोर सहित अपना कोई अन्य व्यापार शुरू कर सकती है. सरकार की इस पहल से महिलाएं भी आगे आ रही है और अपना खुद का बिजनेस शुरू कर रही हैं. सरकार की इस स्कीम से महिलाओं को काफी लाभ हुआ है. यह स्कीम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने तथा आगे बढ़ने के मौके प्रदान करती है.