4.73 लाख बीपीएल राशन कार्ड हुए रद्द, 12.89 लाख परिवारों को अगले महीने से नहीं मिलेगा राशन

By Vijay

Published On:

Follow Us
4.73 lakh BPL ration cards cancelled

प्रदेश में गरीब परिवारों की सूची से नाम हटाने की प्रक्रिया तेज़ी से जारी है। सरकार द्वारा की गई ताज़ा समीक्षा में बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) श्रेणी के अंतर्गत आने वाले 4.73 लाख परिवारों के राशन कार्ड रद्द कर दिए गए हैं। इस कार्रवाई से कुल 12.89 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। बीते छह महीनों में कुल 11.83 लाख बीपीएल कार्डधारकों को गरीबी रेखा से बाहर कर दिया गया है।

बता दें कि प्रदेश भर में अप्रैल तक 52,50740 बीपीएल राशन कार्ड थे जो कि नवंबर में घटकर 40,66,770 रह गए. यानी पिछले दो महीना में 4,73,247 बीपीएल कार्ड रद्द हुए हैं. जिसका सीधा असर 12.89 लाख लोगों पर पड़ा है.

जिलावर राशन कार्ड काटने की सूची

जिला-वार कटौती में फरीदाबाद सबसे अधिक प्रभावित दिखा — यहाँ 44,575 कार्ड काटे गए और 1,26,747 लोग प्रभावित हुए। गुड़गाँव (36,036 कार्ड, 1,06,255 प्रभावित) और हिसार (34,731 कार्ड, 96,661 प्रभावित) भी सूची में ऊपर हैं। अन्य जिलों में कर्नाल (27,219 कार्ड, 69,029 प्रभावित), सोनीपत (25,574 कार्ड, 70,241 प्रभावित), भिवानी (23,325 कार्ड, 66,683 प्रभावित), ज़िंड/जिंद (22,382 कार्ड, 65,375 प्रभावित), पानीपत (21,101 कार्ड, 60,377 प्रभावित), रोहतक (20,278 कार्ड, 54,699 प्रभावित) तथा सिरसा (26,005 कार्ड, 66,000 प्रभावित) शामिल हैं।

राशन कार्ड काटने का कारण

प्रशासन का कहना है कि सत्यापन का उद्देश्य योजनाओं और राशन का लाभ वास्तव में जरूरतमंदों तक पहुँचना सुनिश्चित करना है। जिन परिवारों की वार्षिक पारिवारिक आय 1.80 लाख रुपए से अधिक पाई गई, जिनका सालाना बिजली बिल 30 हजार रुपए से ऊपर है, जिनके पास चौपहिया वाहन है या रजिस्ट्री में 400 गज से अधिक जमीन दर्ज है — ऐसे मामलों में कार्ड काटे गए। सरकार का कहना है कि पारदर्शिता और लक्ष्यीकरण जरूरी है।

राशन वितरण और डिपो पर असर

राशन कार्ड काटने पर राशन डिपो होल्डर पर भी इसका असर पड़ा है क्योंकि जहां डिपो होल्डर के पास हजारों हजारों राशन कार्ड थे वहीं उनके पास केवल अब 600 राशन कार्ड रह चुके हैं और राशन वितरण के लिए. जिसका सीधा असर राशन वितरण की मात्रा और दुकानदारों के कमीशन पर पड़ा है