बीपीएल परिवारों को बड़ा झटका, नई गाइडलाइन के अनुसार इन परिवारों को सूची से किया बाहर

By Vijay

Published On:

बीपीएल परिवारों को बड़ा झटका, नई गाइडलाइन के अनुसार इन परिवारों को सूची से किया बाहर

हरियाणा सरकार द्वारा बीपीएल कार्ड को लेकर फिर से नई गाइडलाइन जारी हुई है. जिसके अनुसार अगर किसी परिवार का सालाना बिजली बिल ₹24000 से अधिक आ जाता है तो उसका बीपीएल राशन कार्ड कट जाएगा. इसी के साथ अगर 6 महीने तक गिरी परिवार राशन डिपो से राशन नहीं लेते तो उसे भी बीपीएल सूची से बाहर किया जाएगा.

इन परिवारों को किया सूची से बाहर

इसके अलावा अगर परिवार के मुखिया की मृत्यु हो जाती है और उसके बाद परिवार की आया सुनने हो जाती है तो इस स्थिति में एक माह के मित्र अपना परिवार पहचान पत्र अपडेट करवाना अनिवार्य है. अगर अपडेट नहीं करवाते तो मुख्यालय द्वारा परिवार की आय 180000 से ₹300000 तक समय तक दर्ज कर दी जाएगी.

नई हितायतों के कारण अकेले भिवानी जिले में एक महीने में 10328 बीपीएल परिवारों को सूची से बाहर किया गया है हिसार में सबसे अधिक 13469 और दूसरे नंबर पर सिरसा में 10825 बीपीएल परिवारों को सूची से बाहर कर दिया गया है.

संपत्ति की गाइडलाइन

मानव सूचना एवं संसाधन मुख्यालय ने हाल ही में परिवारों का डाटा अपडेट किया जिन परिवारों की बीपीएल राशन कार्ड अक्टूबर में सूची में शामिल हुए थे उनमें से नवंबर में हजारों परिवारों की चटनी कर दी गई. नई हितायतों के अनुसार छह माह तक राशन ने लेने वाले और सालाना बिजली बिल 24 हजार से अधिक आने वाले और शहरी क्षेत्र में 100 वर्ग गज और ग्रामीण क्षेत्र में 200 वर्ग गज के अधिक संपत्ति वाले परिवारों को सूची से बाहर किया गया है.