हरियाणा आज 60वीं स्थापना दिवस मना रहा है और इस मौके पर पूरे प्रदेश में 5 बड़े बदलाव होने जा रहे है। यह बदलाव प्रदेश के सभी आमजन पर असर करेंगे. इसी के साथ प्रदेश में नई योजनाओं की शुरुआत भी आज से हो रही है. क्या नए-नए बदलाव हो रहे हैं चलिए जानते हैं.
सबसे पहला बड़ा बदलाव बुजुर्गों की पेंशन में बढ़ोतरी
आज से प्रदेश के शांति लाख बुजुर्गों को हर महीने ₹3200 की सामाजिक सुरक्षा पेंशन दी जाएगी. यह पेंशन राशि पहले ₹3000 थी. यह बड़ी हुई राशि दिसंबर महीने से खाते में आना शुरू होगी. बुढ़ापा पेंशन विधवा पेंशन दिव्यांग पेंशन और विशेष रानी के लाभार्थियों की संख्या इस प्रकार से हैं:
- वृद्धावस्था पेंशन पाने वाले लाभार्थी 2213628.
- विधवा पेंशन लाभ भारतीय महिलाएं 893276
- विशेष श्रेणी के बच्चे: 245272
- दिव्यांगजन: 211774
दूसरा सबसे बड़ा बदलाव अब रजिस्ट्री ऑनलाइन माध्यम से होगी
पूरे प्रदेश में जमीन की रजिस्ट्री अब ऑनलाइन माध्यम से होगी. कागज नहीं बल्कि डिजिटल सिग्नेचर काम करेंगे. आज से यानी एक नंबर से सभी तहसीलों में पूरी तरह से ऑनलाइन रजिस्ट्री व्यवस्था लागू हो जाएगी. इससे दस्तावेजी फर्जीवाड़ा और लंबी कारों के झंझट से छुटकारा मिलेगा.
नया नियमों के अनुसार:
- रजिस्ट्री केवल पोर्टल से बने डिजिटल डिड के माध्यम से होगी.
- सभी भुगतान सरकारी ई गवर्नेंस पेमेंट गेटवे के माध्यम से होगी
- गवाह भी अब डिजिटल रूप बदलेंगे
- 25 नवंबर से ऑटो म्यूटेशन सिस्टम लागू होगा जिसे स्वामित्व स्वयं: दर्ज होगा.
- 15 नवंबर तक पुराने स्टांप ही मान्य
तीसरा सबसे बड़ा बदलाव गरीब महिलाओं के लिए लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ
आज से प्रदेश की महिलाओं को हरियाणा सरकार द्वारा ₹2100 की राशि हर महीने देनी की प्रक्रिया शुरू होगी. पहले चरण में वार्षिक 1 लाख रुपए तक आए वाले परिवार की महिलाओं को इस स्कीम का लाभ दिया जाएगा. राज्य की 23 वर्ष से 60 वर्ष की महिलाओं को स्कीम का लाभ मिलेगा. अब तक इस टीम के तहत 8 लाख से अधिक महिलाओं ने आवेदन किया है.
चौथा बड़ा बदलाव
आज से जनगणना प्रक्रिया शुरू होगी. 1 से 7 नवंबर तक स्वयं गणना पोर्टल या मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से घर की जानकारी स्थापित कर सकेंगे. 10 से 30 नवंबर तक टीम में घर-घर पहुंचकर जनगणना की प्रक्रिया पूरी करेगी. बता दे कि पहले चरण में घर की संरचना, संपत्ति, बिजली, पानी, ईंधन और सुविधाओं की जानकारी दर्ज की जाएगी और दूसरे चरण में प्रत्येक सदस्य का सामाजिक आर्थिक विवरण दर्ज होगा.
पांचवा बड़ा बदलाव शुद्ध पानी की नई दरें, शहरों में लागू हुई नई व्यवस्था
हरियाणा सरकार ने शहरी क्षेत्रों में जल प्रबंधन को लेकर भी नई नीति लागू की है। नई दरों के अनुसार घरेलू उपयोगकर्ताओं को 1 से 20 किलो लीटर पानी की खपत पर अब 6.38 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से देने होंगे जो कि पहले 3.19 रुपए प्रति किलो लीटर थी.
- 20 से 40 किलो लीटर की खपत के लिए अब 10.21 प्रति किलो लीटर
- 40 किलो लीटर से ऊपर की खपत के लिए 12.76 रुपए प्रति किलो लीटर
- सिविल शुल्क के रूप में न्यूनतम 250 रुपए अलग से।







