चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मंत्री अनिल विज ने राज्य परिवहन की बसों में कुछ तकनीकी बदलाव की जानकारी पेश की. उन्होंने बताया कि बसों में ऑटोमेटिक टिकडिंग के साथ-साथ बेसन की जानकारी के लिए ट्रैकिंग सिस्टम भी लगाने के निर्देश दिए गए हैं. इससे यह जानकारी मिलती रहेगी कि बस कहां है और किस टाइम कहां पर पहुंचेगी. हरियाणा रोडवेज की मोबाइल ऐप से यात्रियों को सटीक जानकारी मिलेगी.
ऑनलाइन टिकट सुविधा
मंत्री अनिल विज ने बताया कि बसों में ऑटोमेटिक टिकिंग की सुविधा तो पहले से ही है लेकिन इसे और एडवांस बनाने के लिए पेटीएम जैसे ऑनलाइन डिजिटल कार्ड की सुविधा दी जाएगी टिकट खरीदने के लिए. इसका फायदा यह होगा कि जो यात्री अपनी जेब में पैसा नहीं रखते हैं वह ऑनलाइन बस टिकट खरीद पाएंगे इसके अलावा परिवहन विभाग के पास ऑनलाइन रिकॉर्ड भी रह सकेगा.
बस ट्रैकिंग सिस्टम
मंत्री ने बताया कि बस अड्डों पर बसों की जानकारी प्रैक्टिकल ध्यान में रखना काफी मुश्किल है इसलिए उन्होंने बसों में ट्रैकिंग सिस्टम लगाने का फैसला लिया है जिसका कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है. इससे यात्रियों को यह पता चलेगा कि कौन सी बस किस समय कहां पर है और किस समय कहां पर पहुंचेगी. इसके अलावा यात्रियों की सुविधा हेतु बस अड्डों पर स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की जाएगी ताकि यात्रियों को बस के बारे में पूरी जानकारी पता चल सके.
