HKRN के तहत शिक्षकों को बड़ी राहत, 30 नवंबर तक बढ़ा कॉन्ट्रैक्ट

By Vijay

Published On:

HKRN के तहत शिक्षकों को बड़ी राहत, 30 नवंबर तक बढ़ा कॉन्ट्रैक्ट

चंडीगढ़। हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के माध्यम से कार्यरत शिक्षकों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। सरकार ने इन शिक्षकों के कार्यकाल को बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब HKRN के माध्यम से नियुक्त किए गए अध्यापकों का अनुबंध 30 नवंबर 2025 तक बढ़ा दिया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशों में इस विस्तार की आधिकारिक पुष्टि की गई है, जिससे अस्थायी तौर पर कार्यरत शिक्षकों को बड़ी राहत मिली है।

30 नवंबर तक बढ़ा अनुबंध

हरियाणा शिक्षा विभाग ने HKRN से नियुक्त शिक्षकों को राहत देते हुए स्पष्ट किया कि अब तक जिन शिक्षकों की सेवा 30 सितंबर 2025 तक थी, उन्हें 30 नवंबर तक का विस्तार प्रदान किया गया है। यह निर्णय पत्र क्रमांक 15/17-2024 TGT (B&A2) दिनांक 27 अगस्त 2025 के आधार पर लिया गया। इस आदेश के तहत TGT व B.Ed. धारक शिक्षकों का अनुबंध अवधि बढ़ा दी गई है ताकि स्कूलों में शिक्षण कार्य सुचारु रूप से चलता रहे।

शिक्षकों को मिली राहत

राज्य सरकार के इस निर्णय से हजारों शिक्षकों ने राहत की सांस ली है। इन शिक्षकों को अब अपनी नौकरी की निरंतरता को लेकर असमंजस नहीं रहेगा। विभाग द्वारा जारी आदेश क्रमांक 16/7/2015-2 HR-III दिनांक 23.10.2025 के अनुसार, सभी शिक्षकों को 30 नवंबर तक कार्य करने की अनुमति प्रदान की गई है। इससे शिक्षण व्यवस्था पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ेगा और छात्रों की पढ़ाई भी प्रभावित नहीं होगी।