चंडीगढ़: हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में कक्षा दसवीं और बारहवीं में पढ़ने वाले बच्चों के लिए बड़ी अपडेट आ गई है. हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के 5 लाख से अधिक बच्चों को फ्री टेबलेट वितरित किए गए थे. यह टैबलेट कोरोना कल में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा शुरू की गई योजना के दौरान दिए गए थे. इन टैबलेट को वितरित करने का मुख्य उद्देश्य पढ़ाई सुचारू रूप से रखना था.
फिलहाल हरियाणा सरकार द्वारा कक्षा दसवीं और बारहवीं में पढ़ने वाले 5 लाख विद्यार्थियों को 30 जीबी डाटा प्रतिमाह देने की योजना बनाई जा रही है. इन विद्यार्थियों को मिले टैब में अब सिम कार्ड डालकर 30 जीबी डाटा प्रति महीने दिया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार विभाग इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा संभावत: यह जनवरी में यह टैब फिर से चलने लगेंगे.
3 महीने मिलेगा पढ़ाई का मौका
इस शैक्षणिक सत्र विद्यार्थियों को तीन माह के लिए टैब से पढ़ाई का मौका मिलेगा. सरकार की ओर से टैब चलाने की अनुमति मिल चुकी है. सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग इसके लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू करने वाला है. अब तक विभाग से भी मंजूरी मिल गई है.
अप्रैल से है टैब में सिम बंद
बता दें कि इन टेप में अप्रैल से सिम बंद है. जैसे ही नायब सिंह सैनी के पास इसका मामला पहुंचा तो उन्होंने टैब शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए हैं. यह योजना करीब 700 करोड रुपए की है जिसमें 5 लाख टेब विद्यार्थियों के पास है कुछ टैब टीचर्स इस्तेमाल करते हैं. बता दे कि पहले 2GB डाटा विद्यार्थियों को मिलता था लेकिन उपयोग न करने पर यह रोजाना लैप्स हो जाता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
