बड़ी राहत, परिवार पहचान पत्र में सालाना आय दर्ज के लिए जोड़े जाएंगे नए विकल्प

By Vijay

Published On:

Family id portal

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय सत्यापन प्रक्रिया में बदल करने जा रही है। हाल ही में हुई बैठक में निर्णय लिया गया जिसकी जानकारी विभाग के उच्च अधिकारियों ने दी कि जल्द ही पोर्टल पर आया दर्ज करने के लिए नए विकल्प जारी किए जाएंगे। जिसमें प्रदेशवासी सालाना आय सवा लाख, ढाई लाख आदि के विकल्प चुन सकेंगे। जिससे पेंशन पात्रों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

नए स्लैब विकल्प

अभी तक परिवहन पहचान पत्र पोर्टल पर आय के स्लैब काफी बड़े थे. जिससे कि कई पात्र लोगों को भी सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था. अब विभाग ने 180000 से ₹300000 के बीच में छोटे विकल्प जोड़ने का फैसला लिया है. विभागीय सूत्रों के अनुसार अब लोग सवा लाख 2 लाख या ढाई लाख रुपए के विकल्प चुन सकेंगे. इससे पहले आय का सीधा अंतर बहुत अधिक होता था जिससे सत्यापन के दौरान उत्तर मैच न होने की समस्या भी सामने आई थी.

बुजुर्ग पेंशन पात्रों को लाभ की उम्मीद

इस बड़े बदलाव होने पर और नए ऑप्शन जोड़े जाने पर प्रदेश के बुजुर्गों व अन्य पेंशन पात्रों को लाभ मिलने की उम्मीद है. बुजुर्गों की अपनी कोई आय नहीं होती, लेकिन उनके परिवार की अगर अधिक आय है इस कारण से उनकी बुढ़ापा पेंशन कट जाती थी या बन नहीं पाती थी.

अब नए प्रावधानों के अनुसार बुजुर्ग पेंशन के लिए आय गणना के दौरान पुत्र या पुत्र वधू की आय को शामिल नहीं किया जाएगा इस पर सरकार विचार कर रही है. इसके लिए केवल बुजुर्ग दंपति की वास्तविक आय के आधार पर ही उनकी पात्रता तय होगी जिससे हजारों नए पत्र बुजुर्गों की पेंशन का लाभ मिलने की उम्मीद है.