हरियाणा पुलिस भर्ती के नए नियम जारी, ज्ञान परीक्षा का वेटेज होगा 97 फीसदी, यहां से जाने पूरी अपडेट

By Vijay

Published On:

हरियाणा पुलिस भर्ती के नए नियम जारी, ज्ञान परीक्षा का वेटेज होगा 97 फीसदी, यहां से जाने पूरी अपडेट

हरियाणा (Haryana Govt) द्वारा पुलिस भर्ती 2026 के निमयों में बड़े बदलाव किए गए हैं। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जल्द ही पुलिस भर्ती शुरू की जाएगी। प्रदेश के जो भी युवा पुलिस भारती की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए जरूरी अपडेट है क्योंकि सरकार द्वारा भर्ती से पहले जरूरी नए नियम जारी किए गए हैं।

10 गुना उम्मीदवारों को किया जाएगा शॉर्ट लिस्ट

एचएसएससी द्वारा जारी नए नियमों के अनुसार श्रेणी में विज्ञापित पदों की संख्या के 10 गुना उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. यह वह उम्मीदवार होंगे जो शारीरिक मापदंड प्रशिक्षण (PMT) और शारीरिक जांच प्रशिक्षण (PST) में पास हो चुके होंगे. इन्हें फिर 97% भारांक वाली ज्ञान परीक्षा में शामिल होना होगा. इस परीक्षा में हरियाणा पर विशेष बल दिया जाएगा कुल प्रश्नों में से कम से कम 10% प्रश्न हरियाणा के बुनियादी ज्ञान पर जुड़े होंगे।

इस विषय से इतने प्रश्न पुछे जाएंगे

हरियाणा पुलिस भर्ती में 20% प्रश्न हरियाणा के सामान्य ज्ञान से संबंधित होंगे. ज्ञान परीक्षा का वेटेज 97 परसेंट रहेगा. विज्ञापित पदों के 10 गुना उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. अगर हम इसमें परीक्षा की बात करें तो परीक्षा में 90 एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाएंगे. जिसमें 30 फ़ीसदी यानी 20% सामान्य ज्ञान + 10 परसेंट बुनियादी ज्ञान रहेगा.

अगर हम इसमें पास होने की बात करें तो सामान्य श्रेणी की उम्मीदवारों को 50% व आरक्षित श्रेणी की उम्मीदवारों को 40% मार्क्स लाने होंगे. इसमें उम्मीदवारों को NCC बोनस तीन नंबर का दिया जाएगा जिसमें की ए ग्रेड की उम्मीदवारों को 1 अंक बी ग्रेड की उम्मीदवारों को 2 अंक और सी ग्रेड की उम्मीदवारों को तीन अंक दिए जाएंगे परीक्षा दोनों भाषण इंग्लिश और हिंदी में आयोजित होगी.