JNV Admit Card 2026 Class 6: नवोदय विद्यालय कक्षा 6 के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

By Vijay

Published On:

नवोदय विद्यालय कक्षा 6 के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (NVS) ने JNVST 2026 कक्षा 6 प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है. देशभर के दिन भी छात्राओं ने कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन फार्म भरे थे अब वह अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. JNV Phase 1 के एडमिट कार्ड जारी हुए है। अतः फेज 1 की परीक्षा 13 दिसंबर को आयोजित कराई जाएगी.

JNV Admit Card 2026 Class 6 – महत्वपूर्ण तिथियाँ

इवेंटतिथि
आवेदन शुरू30 मई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि27 अगस्त 2025
एडमिट कार्ड जारी17 नवंबर 2025
परीक्षा (फेज 1)13 दिसंबर 2025
परीक्षा (फेज 2)11 अप्रैल 2026
परिणाम (समर बाउंड विद्यालय)मार्च 2026 (अपेक्षित)
परिणाम (विंटर बाउंड विद्यालय)मई 2026 (अपेक्षित)

JNV Admit Card 2026 – आरक्षण नीति

  • ग्रामीण क्षेत्र के छात्र: कम से कम 75% सीटें ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आरक्षित
  • SC/ST: SC के लिए 15%, ST के लिए 7.5% आरक्षण
  • OBC (केंद्रीय सूची): 27%
  • बालिकाएं: प्रत्येक विद्यालय में कम से कम एक-तिहाई सीटें बालिकाओं के लिए
  • दिव्यांग: नियमानुसार अलग से सीट आरक्षित

JNVST 2026 प्रवेश परीक्षा पैटर्न

परीक्षा 2 घंटे की होगी और समय 11:30 AM से 1:30 PM तक रहेगा। कुल 80 प्रश्नों के लिए 100 अंक निर्धारित हैं। परीक्षा तीन सेक्शन में होगी—

सेक्शनप्रश्नअंकसमय
मेंटल अबिलिटी405060 मिनट
अरिथमेटिक202530 मिनट
लैंग्वेज202530 मिनट
  • कुल समय: 2 घंटे (दिव्यांग छात्रों के लिए 40 मिनट अतिरिक्त)
  • प्रश्न प्रकार: उद्देश्यात्मक (MCQs)
  • मार्किंग स्कीम: सही उत्तर पर 1.25 अंक, निगेटिव मार्किंग नहीं
  • परीक्षा माध्यम: राज्यवार निर्धारित विभिन्न क्षेत्रीय भाषाएँ

चयन के बाद आवश्यक दस्तावेज

  • जन्म प्रमाण पत्र
  • कक्षा 3, 4 और 5 का अध्ययन प्रमाण पत्र
  • ग्रामीण/शहरी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट
  • SC/ST/OBC प्रमाण पत्र (लागू होने पर)
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

JNV Admit Card 2026 डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेके आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करें.
  • पोर्टल पर लॉगिन हो जाने के बाद एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर डाउनलोड पर क्लिक करें.
JNV Admit Card 2026 Class 6 Download Linkयहां क्लिक करें