NMMSS Scholarship Admit Card 2025: नेशनल मीन्स-कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के एडमिट कार्ड जारी

By Vijay

Published On:

NMMSS Scholarship Admit Card 2025: नेशनल मीन्स-कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम के एडमिट कार्ड जारी

स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) हरियाणा, गुरुग्राम ने नेशनल मीन्स-कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (NMMSS) परीक्षा 2025-26 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है। जिन भी अभ्यर्थियों ने नेशनल मीन्स-कम मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम में फॉर्म सबमिट किया था अब वह अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि परीक्षा का आयोजन हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, भिवानी द्वारा किया जाएगा।

परीक्षा कब होगी?

NMMSS Exam 2025-26 का आयोजन 30 नवंबर 2025 को पूरे राज्य में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। परीक्षा का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा। एडमिट कार्ड परीक्षा से 10 दिन पहले SCERT और BSEH की वेबसाइटों पर जारी कर दिया गया है।

NMMSS Exam Pattern 2025-26

परीक्षा दो हिस्सों में होगी— दोनों में 90-90 प्रश्न होंगे और समय 90 मिनट का होगा।
सबसे अहम बात— कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

1. मेंटल एबिलिटी टेस्ट (MAT)

  • कुल प्रश्न: 90 (प्रत्येक 1 अंक)
  • विषय: रीजनिंग, विश्लेषण, सृजनात्मक प्रश्न, मानसिक क्षमता आधारित प्रश्न
  • क्वालिफाइंग मार्क्स: 36 (SC, BC, PwD के लिए 29)

2. स्कॉलास्टिक एबिलिटी टेस्ट (SAT)

  • कुल प्रश्न: 90 (प्रत्येक 1 अंक)
  • विषय:
    • विज्ञान (35)
    • गणित (20)
    • सामाजिक विज्ञान (35)
  • क्वालिफाइंग मार्क्स: 36 (SC, BC, PwD के लिए 29)

परीक्षा का माध्यम हिंदी एवं अंग्रेजी, दोनों होगा।

NMMSS 2025-26 पात्रता

  • छात्र हरियाणा के सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ रहा हो।
  • कक्षा 7 को कम से कम 55% अंकों के साथ पास किया होना चाहिए।
  • अभिभावकों की वार्षिक आय 3,50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • निजी विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, KGBV और रेजिडेंशियल स्कूलों के विद्यार्थी पात्र नहीं होंगे
  • हर छात्र इस परीक्षा में सिर्फ एक बार ही शामिल हो सकता है।

NMMSS Scholarship 2025 आरक्षण नीति

  • सरकार के निर्देशानुसार कुल सीटों में आरक्षण इस प्रकार मिलेगा:
  • SC (हरियाणा) – 20%
  • BC-A (हरियाणा) – 16%
  • BC-B (हरियाणा) – 11%
  • दिव्यांग – 3%
  • बाकी सीटें – सामान्य / अनारक्षित

NMMSS Scholarship 2025 स्कॉलरशिप राशि

चयनित छात्रों को ₹12,000 प्रति वर्ष (यानी ₹1000 प्रति माह) की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
यह स्कॉलरशिप कक्षा 9 से आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए आर्थिक मदद के रूप में दी जाती है।
लक्ष्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों में पढ़ाई के प्रति निरंतरता बनाए रखना है।

Important Links

NMMSS Scholarship Admit Card Download Linkयहां क्लिक करें