अग्निवीर भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी अपडेट आ गई है. थल सेवा में करीब 1.8 लाख सैनिकों की कमी को देखते हुए अग्निवीर भर्ती को बड़े स्तर पर बढ़ाने की तैयारी हो रही है. रिपोर्ट के अनुसार अगले भर्ती चक्र में मौजूद 45 – 50 हजार सालाना से बढ़ाकर करीब 1 लाख नए अग्निवीर लेने की योजना बनाई जा रही है.
कोविड के 2 साल यानी 2020 और 2021 सेवा भर्ती रुकी रही. साल 2022 में लागू हुई अग्नि वीर योजना के पहले चरण में केवल 46000 अग्निवीर चुने गए जिनमें से लगभग 40000 भारतीय सेवा में शामिल हुए. योजना के तहत कुछ वर्षों में अग्निवीरों की संख्या बढ़कर 1.75 लाख तक पहुंच गई. लेकिन हर साल 60 से 65000 पुराने सैनिक रिटायर होते रहे.
2026 में रिटायरमेंट भर्ती की जरूरत
अग्निवीर मॉडल के अनुसार 2026 में पहला बैच 4 साल की अवधि पूरी करेगा, जिसमें अग्निवीर रिटायर्ड होंगे. इसमें केवल 25% को अस्थाई रूप से सेवा में शामिल किया जाएगा जबकि बाकी बाहर हो जाएंगे. इससे खाली पदों की संख्या और बढ़ जाएगी सेना ने कहा है कि इस चुनौती को देखते हुए भर्ती पैटर्न में बदलाव किया जाएगा और हर साल एक लाख से अधिक अग्निवीर भर्ती करने पर विचार हो रहा है.
