मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा 26 अक्टूबर 2023 को Haryana Pran vayu Devta Pension scheme के तहत 3810 पेड़ों की पेंशन शुरू कर दी है | इस योजना के तहत हरियाणा सरकार द्वारा 75 साल से पुराने पडों के मालिकों को 2750 रुपए की पेंशन दी जाती है | जिस तरह से बुढ़ापा पेंशन शुरू की जाती है उसी प्रकार से अब हरियाणा सरकार की नई योजना शुरू की गई है जिसमें पेड़ों की भी पेंशन लगेगी तो इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि किस तरह से आपको इस पेंशन का लाभ लेना है पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल अंत तक पढ़े |
Haryana Pran vayu Devta Pension Scheme 2024
योजना का नाम | Haryana Pran vayu Devta Pension scheme |
---|---|
किसने शुरू की | मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर |
राज्य | हरियाणा |
लाभार्थी | हरियाणा के वह लोग जिनके पास 75 साल पुराने पेड़ है |
उद्देश्य | पेड़ों की सही से देखभाल की जा सके |
योजना लागू हुई | 26 अक्टूबर 2023 |
आधिकारिक वेबसाइट | अभी शुरू नहीं की गई |
हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना
हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी खट्टर द्वारा पेड़ों के सम्मान के लिए एक पेंशन की शुरुआत की गई है | जिन भूमि मालिकों की जमीन में 75 साल से पुराने पेड़ हैं उन्हें वार्षिक 2750 रुपए पेंशन दी जाएगी ताकि इन पेड़ों की सही से देखभाल की जा सके इतना ही नहीं 5 जून को इन पेड़ों की पूजा के कार्यक्रम भी किए जाएंगे | 26 अक्टूबर 2023 को मुख्यमंत्री ने प्राण वायु देवता पेंशन योजना के तहत 3810 पेड़ों की पेंशन भी शुरू कर दी है | अगर आपकी भूमि पर भी 75 साल से पुराना पेड़ है तो आप भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं |
मुख्यमंत्री आवास योजना जल्द होगी लिस्ट जारी
हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम का उद्देश्य
जैसा कि आप सभी को पता है पर्यावरण को शुद्ध रखने में सबसे ज्यादा पेड़ों की भूमिका होती है | बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई ताकि कोई वृक्ष को नई केट बल्कि इन वृक्षों की देखभाल करें | जैसे कि पीपल का पेड़ ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन हमें देता है वहीं कुछ ऐसे भी पेड़ हैं जिनसे हमें औषधियां भी प्राप्त होती हैं| सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य पेड़ों को सही से देखभाल करना है | सरकार द्वारा दी गई सहायता से यह पेड़ों की और अच्छे से देखभाल कर सकें |
हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम के लाभ एवं विशेषताएं
- मुख्यमंत्री द्वारा जून 2023 में इस योजना की घोषणा की गई|
- 26 अक्टूबर 2023 को मुख्यमंत्री द्वारा इस योजना के तहत 3810 पेड़ों की पेंशन शुरू की गई |
- सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत ऐसे लोगों को लाभ मिलेगा जिनकी भूमि पर 75 साल से ज्यादा उम्र का पेड़ लगा हो |
- इस योजना के तहत लाभार्थी को 2750 रुपए सालाना पेंशन दी जाएगी |
- पेंशन सीधी लाभार्थी के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाएगी |
- सरकार का कहना है कि यह पुराने पेड़ों की सुरक्षा एवं उनके संरक्षण के लिए बहुत अच्छी योजना साबित होगी |
- इस योजना के आने से हरियाणा राज्य में शुद्ध हवा का संचार होगा और साथ ही लोग पेड़ों की सेवा के लिए प्रेरित होंगे |
- इस योजना का शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यह भी है कि 75 साल से अधिक उम्र के पेड़ों में ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन पाई जाती है |
- पूरे भारत में हरियाणा राज्य पेड़ों की सुरक्षा के लिए योजना बनाने वाला पहला राज्य बन चुका है |
फ्री आयुष्मान कार्ड पीवीसी ऑर्डर करें
हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम पात्रता
- हरियाणा प्राण वायु देवता स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदक हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए|
- योजना के लिए वही व्यक्ति पात्र होंगे जो ऐसे पेड़ की सेवा कर रहे हैं जिनकी उम्र 75 साल या 75 साल से ज्यादा है |
हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन स्कीम दस्तावेज
- परिवार पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- निवासी प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक
- भूमि संबंधी कागजात
हरियाणा प्राण वायु देवता पेंशन योजना के लिए आवेदन कैसे करें
- इस स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको अपने नजदीकी वन विभाग के कार्यालय में जाना होगा वहां पर आपको संबंधित अधिकारी से हरियाणा प्राण वायु देवता स्कीम के लिए आवेदन पत्र मिल जाएगा |
- आवेदन पत्र को भर देने के बाद उसके साथ जरूरी दस्तावेज संलंघन करें |
- पूरे दस्तावेज के साथ उसी कार्यालय में संबंधित अधिकारी को फॉर्म जमा करवा दें |
- अब संबंधित अधिकारी द्वारा आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी उसके बाद आपको इस योजना का लाभ मिल पाएगा |
हरियाणा सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले अपने के लिए WhatsApp Group और Telegram Group ज्वाइन करें
Important Link
Haryana Pran Vayu Devta Pension Scheme Official Notification | Click Here |
Check Other Posts | Familyid.in |
FAQ
prana Vayu Devta pension scheme in which state?
Haryana
Pran Vayu Devta pension scheme apply online?
This Scheme Is Not Apply To Online
How To Apply for Pran Vayu Devta Pension Scheme Online?
For Apply pran Vayu Devta pension scheme Full Details In This Article