News
Trending

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने जारी की फर्जी स्कूलों की लिस्ट, बिना मान्यता के संचालित हो रहे सैकड़ो स्कूल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) की तरफ से एक बड़ा एक्शन लिया गया है. बता दें कि बोर्ड की ओर से पूरे राज्य के बिना मान्यता प्राप्त स्कूलों की नई लिस्ट 22 मई 2025 को जारी कर दी गयी है. यह सूची बोर्ड की वेबसाइट पर भी मौजूद है और इसमें सभी जिलों के ऐसे स्कूलों के नाम दिए गए हैं जो किसी भी प्रकार की मान्यता लिए बिना भी संचालित हो रहे थे.

लिस्ट में सभी जिलों के स्कूलों के नाम शामिल

इस लिस्ट में करीबन सभी जिलों जैसे अंबाला, भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, महेन्द्रगढ़, पलवल, रेवाड़ी, रोहतक, सोनीपत, और यमुनानगर के स्कूलों को सम्मिलित किया गया है. बोर्ड ने साफ कर दिया है कि ये स्कूल न तो बोर्ड से संबद्ध हैं और न ही इन्हें कोई मान्यता प्राप्त है.

खतरे में पड़ सकता है आपके बच्चे का भविष्य

ऐसे स्कूलों में दाखिले लेने पर छात्रों का फ्यूचर खतरे में पड़ सकता है क्योंकि वहां की पढ़ाई मान्य नहीं होगी. ऐसे में आप भी अपने बच्चों का एडमिशन करवाते वक्त यह अवश्य चेक करें कि जिस स्कूल में आप अपने बच्चों का दाखिला करवा रहे हैं उसे मान्यता प्राप्त है अथवा नहीं.

शिक्षा अधिकारियों को दिए रेगुलर निरीक्षण के निर्देश

HBSE की तरफ से साफ संकेत दिए गए हैं कि भविष्य में ऐसे स्कूलों पर कार्रवाई होगी. इसके लिए स्थानीय शिक्षा अधिकारियों को भी निर्देशित किया गया हैं कि वे रेगुलर निरीक्षण करें व इन स्कूलों कों संचालित होने से रोके. अगर आपका बच्चा ऐसे स्कूलों से पढ़ाई करता है तो भविष्य में उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में एडमिशन कराने से पहले आप यह सुनिश्चित कर ले कि स्कूल को मान्यता मिली हुई है.

फर्जी स्कूलों की लिस्ट: यहां से देखें पीडीएफ

Related Articles

Back to top button