Haryana Job Security Portal: हरियाणा जॉब सुरक्षा पोर्टल शुरू, यहां से जाने पूरी जानकारी

By Vijay

Published On:

Haryana Job Security Portal

Haryana Job Security Portal: हरियाणा मानव संसाधन विभाग द्वारा संविदा कर्मचारियों के लिए जॉब सुरक्षा पोर्टल लांच कर दिया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से हरियाणा के 1.20 लाख कर्मचारियों को जॉब सुरक्षा मिलेगी. हरियाणा सरकार द्वारा 23 दिसंबर को जॉब सिक्योरिटी पोर्टल का ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. इस पोर्टल पर पंजीकरण व दस्तावेज अपलोड की प्रक्रिया 25 दिसंबर से शुरू हो जाएगी.

Haryana Job Security Portal

प्रकियातिथि
संविदा कर्मचारियों द्वारा पंजीकरण एवं दस्तावेज अपलोड25 दिसंबर 2025 से शुरू
संविदा कर्मचारियों द्वारा पंजीकरण एवं दस्तावेज अपलोड31 जनवरी 2026 अंतिम तिथि
संबंधित DDO (ड्राइंग एंड डिस्बर्सिंग ऑफिसर) द्वारा सत्यापन28 फरवरी 2026
वित्त विभाग द्वारा सुपरन्यूमेरेरी पदों का सृजन31 मार्च 2026
विभागाध्यक्ष द्वारा अंतिम स्वीकृति एवं सेवा सुरक्षा आदेश जारी करना30 अप्रैल 2026

ऊपर बताएगी तिथि के अनुसार संविदा कर्मचारियों को निर्धारित पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना होगा और दस्तावेज अपलोड करने होंगे. उसके बाद संबंधित DDO (ड्राइंग एंड डिस्बर्सिंग ऑफिसर) द्वारा सेवा अभिलेख और प्रस्तुत दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और जांच पूरी होने के बाद जो कर्मचारी योग्य पाए जाएंगे, उनके लिए वित्त विभाग नौकरी सुरक्षित रखने हेतु अस्थायी अतिरिक्त पद बनाएगा। आखिर में विभागाध्यक्ष सेवा सुरक्षा से जुड़ा अंतिम आदेश जारी करेंगे।

सरकार द्वारा सभी प्रशासनिक सचिवों विभाग, अध्यक्षों बोर्ड निगमों और उपायुक्तों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह इस पूरी व्यवस्था के प्रभावी और सख्त अनपालन को सुनिश्चित करें और निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी मामलों का निपटारण करें. यह पोर्टल हरियाणा के हजारों संविदा कर्मचारियों के लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे उन्हें सेवा सुरक्षा से जुड़ी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन, साफ और बिना देरी के मिलेगी।

Important Links

Haryana Job Security Portal Official Noticeयहां क्लिक करें
Haryana Job Security Portal Linkयहां क्लिक करें