
iQOO Neo10 Pro Plus: वीवो के सब ब्रांड iQOO द्वारा अपना नया फ्लैगशिप गेमिंग स्माटफोन iQOO Neo10 Pro+ लॉन्च किया गया है, यह फोन फिलहाल के लिए केवल चीनी बाजार में लॉन्च हुआ है भारत में अभी जल्द लांच होने वाला है, iQOO दोबारा इस स्मार्टफोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, ब्लैक शैडो, ची गुआंग व्हाइट, सुपर पिक्सल!!
iQOO का यह iQOO Neo10 Pro+ स्मार्टफोन P65 रेटिंग के साथ आता है जो इसे धूल और पानी से सुरक्षा प्रदान करता है, इस स्मार्टफोन में सुरक्षा की बात करें तो इन डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, iQOO द्वारा इस फोन में OriginOS सिस्टम दिया गया है जो कि एंड्रायड 15 के साथ आता है,
iQOO Neo10 Pro+ स्मार्टफोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.82 इंच का LTPO AMOLD डिस्प्ले दिया गया है जो की 144hz एडिटिव रिफ्रेश रेट और ₹4500 नीड्स की पिक ब्राइटनेस के साथ आता है, अगर हम प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है जो गेमिंग के लिए बहुत ही बढ़िया प्रोसीजर है इसी के साथ इसमें परफॉर्मेंस को और बढ़ाने के लिए गेमिंग के लिए Q2 गेमिंग चिप दिया है,
अगर हम इसके और खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 7K आइस डोम वीसी क्लीव्ड लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जोकि स्मार्टफोन को गर्म नहीं होने देता, iQOO Neo10 Pro+ स्मार्टफोन में 6800mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो की 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, iQOO कंपनी दावा करती है कि यह स्मार्टफोन मात्र 25 मिनट में 70% से अधिक चार्ज हो जाएगा,
iQOO Neo10 Pro+ के कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का OIS कैमरा दिया गया है और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा ऑफर किया गया है iQOO द्वारा iQOO Neo10 Pro+ स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, iQOO Neo10 Pro+ स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो यह फोन भारत में ₹35000 के लगभग लॉन्च हो सकता है|