ITI Admission Haryana 2025: आईटीआई एडमिशन नोटिस, इस दिन से दाखिले शुरू

ITI Admission Haryana 2025: जिन भी उम्मीदवारों ने हाल ही में 10वीं कक्षा पास की है और अब आगे दाखिला लेने के बारे में सोच रहे हैं तो उन्हें हमारी यह खबर जरूर देखनी चाहिए. आज हम आपके लिए इससे संबंधित एक नई अपडेट लेकर आए हैं. बता दें कि राज्य में आईटीआई एडमिशन के लिए नोटिस जारी हो चुका है. दाखिले की प्रक्रिया पूर्ण रूप से ऑनलाइन रहने वाली है. ऐसे में अगर आप आईटीआई करना चाहते हैं तो इसके लिए दाखिला प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है.
ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से कर पाएंगे अप्लाई
आप इस नोटिस को यहां पर चेक कर सकते हैं. हरियाणा राज्य में स्थित सभी सरकारी एंव प्राइवेट औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न इंजीनियरिंग और गैर इंजीनियरिंग व्यवसायों में दाखिले के लिए ऑनलाईन आवेदन किए जा सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसियल वेबसाइट www.admissions.itiharyana.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.
6 जून से शुरू होंगे आवेदन
आवेदन करने का समय 6 जून 2025 से 20 जून 2025 तक रहेगा. यानी कि दाखिले की प्रक्रिया 6 जून से शुरू होगी. एडमिशन से जुड़े दिशा -निर्देशों के लिए विवरण पत्रिका, संस्थानों की लिस्ट एंव दाखिले के लिये जों संस्थान उपलब्ध है उनमें सीटों क़ी पूरी सूचना आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. एडमिशन के अलग अलग चरणों के लिए मैरिट एवं सीट अलाटमेंट जारी होने के पूरे कार्यक्रम के बारे में जानकारी 6 जून 2025 से ऑफिशल वेबसाइट पर प्रदर्शित हो जाएगी.
इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
सभी उम्मीदवार यहां से पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में जो भी उम्मीदवार आईटीआई में दाखिला लेना चाहते हैं वह समय-समय पर ऑफिशल वेबसाइट चेक करते रहें. एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेजों के बारे में बात करें तो प्रार्थियो को शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण एवं स्थाई निवासी इत्यादि मूल-प्रमाण पत्रों की स्कैन की हुई प्रतियां दाखिला फार्म के साथ ही आवश्यकतानुसार अपलोड करनी होगी.
अनिवार्य होंगी यह चीज़ें
जो भी उम्मीदवार दाखिला लेना चाहता है उनके पास निजी ई-मेल आई०डी०, निजी मोवाईल नम्बर, परिवार पहचान पत्र एवं आधार नम्बर होना अनिवार्य है. ऐसे प्रार्थी ही आवेदन कर सकेंगे.
ITI Admission Haryana 2025
आईटीआई एडमिशन नोटिस: यहां क्लिक करें
आईटीआई एडमिशन आवदेन लिंक: यहां क्लिक करें