JIO Airtel VI BSNL Recharge Plan: यह कंपनी दे रही है सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, यहां से देखें लिस्ट

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

हाल ही में सभी कंपनियों द्वारा अपने रिचार्ज प्लान महंगे किए गए हैं| ऐसे में ग्राहकों की जेब पर काफी असर पड़ा है| आप 84 दिन वाला रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं तो आज हम आपको सबसे सस्ता प्लान बताने वाले हैं| आप यह सस्ता प्लान रिचार्ज करा कर इंटरनेट में कॉलिंग की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं| आज के इस आर्टिकल में हम आपको जिओ एयरटेल वोडाफोन और बीएसएनएल के सबसे सस्ते प्लान बताने जा रहे हैं| अगर आप रिचार्ज प्लान की जानकारी जानना चाहते हैं तो पोस्ट अंत तक कर दें|

JIO Airtel VI BSNL Recharge Plan

जैसे की आप सभी को पता होगा जुलाई के महीने में सभी कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान महंगे किए गए हैं| लेकिन आपको बता दें कि केवल एक बीएसएनल ही ऐसा है जिसने अपने रिचार्ज प्लान में कोई भी बढ़ोतरी नहीं की है| इस वजह से बहुत से लोग अपनी जिओ एयरटेल वोडाफोन की सिम को बीएसएनल में कन्वर्ट करवा रहे हैं और बहुत से लोग नए-नए बीच में किसी भी खरीद रहे हैं| अगर किसी व्यक्ति के पास एक से अधिक सिम है तो वह दूसरी सिम को बीएसएनल में पोर्ट करवा कर सस्ते प्लान का नाम ले सकता है|

बता दें कि जल्द ही बीएसएनएल 4G सेवा शुरू करने वाला है| इसी साल के अंत तक सभी को 4G सेवाओं का आनंद मिलना शुरू हो जाएगा| 2025 में प्लान है कि बीएसएनएल 5gb लेकर आएगा|

एयरटेल कंपनी 859 रुपए वाला रिचार्ज

एयरटेल कंपनी द्वारा भी अपने रिचार्ज महंगे किए गए हैं| पहले यही 859 वाला रिचार्ज प्लान मात्र 719 रुपए में मिल रहा था| अब इस प्लान को एयरटेल कंपनी द्वारा 859 का कर दिया है| इस रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग इसके अलावा सो एसएमएस हर दिन और 2GB दिया जाता है|

वोडाफोन 859 रुपए वाला रिचार्ज प्लान

जिस तरह से एयरटेल कंपनी ने अपने 719 वाले रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी की है उसी प्रकार से वोडाफोन कंपनी ने भी अपने इस प्लान को 859 में कर दिया है| अगर वोडाफोन यूजर इस प्लान को खरीदने हैं तो उन्हें प्रतिदिन डेढ़ जीबी डाटा मिलेगा इसके साथ ही ग्राहकों को 84 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और सो एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा मिलेगी|

जिओ 859 वाला रिचार्ज प्लान क्या है?

सभी कंपनियों के मुकाबले जिओ का ₹800 वाला रिचार्ज प्लान काफी सस्ता था लेकिन अभी कंपनी द्वारा इसके भी रेट बढ़ा दिए गए हैं| यह प्लान पहले 719 पर का था और अब इसे 859 रुपए कंपनी द्वारा किया गया है| इस प्लान में उपभोक्ता को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और प्रतिदिन 2GB डाटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन साथ में उपभोक्ता को 5G अनलिमिटेड डाटा भी एक्सेस करने को मिलता है|

बीएसएनल 599 रुपए वाला रिचार्ज प्लान

अगर आप बीएसएनल का 599 का रिचार्ज प्लान लेते हैं तो इसमें आपको बहुत ही सुविधाएं मिलती हैं जैसे की 84 दिन की आपको अनलिमिटेड वैलिडिटी मिलेगी जिसमें आप अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं|| इस रिचार्ज प्लान में हर दिन आपको 100 एसएमएस मिलेंगे और सबसे खास बात इस प्लान में आपको 3 जीबी डाटा प्रतिदिन एक्सेस करने को मिलेगा|

कौन सा प्लान सबसे सस्ता और सही है?

जैसा कि हमने ऊपर आपको अलग-अलग रिचार्ज प्लान बताएं| इन सभी में बीएसएनल का रिचार्ज प्लान सबसे सस्ता है| अगर आप जिओ एयरटेल या वोडाफोन कंपनी के सिम चला रहे हैं तो आप अपनी सिम को बीएसएनल में पोर्ट करवा सकते हैं और इस अच्छे प्लेन का लाभ ले सकते हैं|

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
Join Our WhatsApp Channel

4 thoughts on “JIO Airtel VI BSNL Recharge Plan: यह कंपनी दे रही है सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, यहां से देखें लिस्ट”

  1. BSNL is best plain but compare to range we can’t face download timing if we have pestions then good. I think so

Leave a Comment