Low Cibil Score Loan App 2024 : खराब सिबिल स्कोर पर भी मिलेगा ₹50,000 रुपए तक का लोन

Low Cibil Score Loan App : आप सभी लोग जानते होंगे कि, हमारे दैनिक जीवन में कई प्रकार के खर्चे आते रहते हैं जिसके लिए हमें पैसे की जरूरत होती है जब खर्च एक-एक करके हमारे सामने आते हैं तो हमारी महीने की इनकम से हम उन्हें पूरा कर देते हैं लेकिन कई बार सिचुएशन ऐसी हो जाती है कि, घर के सारे खर्चे एक साथ आ जाते हैं ऐसे में जब हमारे पास इतना पैसा नहीं होता है तो हमें लोन लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। लोन के अलावा हमें दूसरा विकल्प नजर भी नहीं आता है।

Low Cibil Score Loan App

आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जिनका सिबिल स्कोर खराब है जिसकी वजह से उन्हें बैंक के माध्यम से लोन नहीं दिया जाता है। वर्तमान समय में ऐसे बहुत से एप्लीकेशन आ चुके हैं जिनके जरिए आप कम सिबिल स्कोर पर भी बिना किसी गारंटी के पर्सनल लोन प्राप्त कर सकते हैं। बहुत सी ऐसी कंपनियां है जो केवल आधार कार्ड का उपयोग करके लोन प्रदान कर देती है। इसके अलावा आपसे कोई भी गारंटी की डिमांड नहीं की जाती है। 

सामान्य तौर पर कोई भी कंपनी जब सिबिल स्कोर चेक करती है तो वह चाहती है कि ग्राहक का सिबिल स्कोर 750 से 900 के बीच में होना चाहिए। इस सिबिल स्कोर पर एक बड़ी राशि का पर्सनल लोन प्राप्त हो जाता है। बहुत ही सरलता से मासिक किस्तों में चुका सकते हैं। वहीं यदि आपका भी सिबिल स्कोर 600 से कम है तो आपका लो सिबिल स्कोर माना जाएगा ऐसी स्थिति में बैंक आपको लोन नहीं प्रदान करेगी। परंतु कुछ कंपनियां शर्तों के अनुसार पर कम सिबिल स्कोर पर भी लोन प्रदान करते हैं। जिनके नाम आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।

Low Cibil Score Loan App Overview

आर्टिकल का नामलो सिबिल स्कोर लोन एप
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
आवेदन शुल्कप्रत्येक कंपनी का अलग चार्ज है।
लोन अमाउंट50000 से 10 लाख रुपए तक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
कौन आवेदन कर सकता हैसभी नागरिक

Low Cibil Score Loan App चार्ज 

  • ज्यादातर लोन एप 12% से 48% तक का ब्याज दर वसूलते हैं। 
  • प्रोसेसिंग फीस 10% तक होती है। 
  • डॉक्यूमेंटेशन और प्लेटफार्म की अलग फीस देनी होती है। 
  • प्रोसेसिंग फीस और ब्याज दर पर आपको 18% की जीएसटी देनी होती है। 
  • लोन राशि हमेशा छोटी उपलब्ध होती है। 
  • समय पर लोन न भुगतान करने पर बहुत सी पेनल्टी लगाई जाती हैं।

सिबिल स्कोर हो गया है खराब, तो ऐसे बढ़ाओ

Low Cibil Score Loan App के तहत निर्धारित पात्रता 

  • इन एप से लोन लेने के लिए आवेदक को भारत देश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • इन एप से लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 55 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। 
  • आवेदक की हर महीने की सैलरी होना जरूरी है।

Low Cibil Score Loan App के तहत आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड 
  • पैन कार्ड 
  • बैंक खाता विवरण
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • पिछले 6 महीने का बैंक का स्टेटमेंट 
  • पासपोर्ट साइज फोटो 
  • मोबाइल नंबर

Low Cibil Score Loan App की सूची

कम सिबिल स्कोर पर लोन देने वाली एप्स की लिस्ट बहुत ही ज्यादा लंबी है इसलिए हमने कुछ अच्छे एप्स के नाम ही बताएं हैं।

  • Amazon
  • Money View
  • Flex Salary
  • SmartCoin
  • PayMeIndia
  • MoneyTap
  • NIRA
  • Early Salary
  • PaySense
  • RupeeRedee
  • Home Credit
  • KreditBee
  • CASHe
  • Dhani
  • India Lends
  • LoanTap
  • LazyPay
  • Bajaj Finserv
  • StashFin
  • mPokket

Phone Pe Personal Loan

Low Cibil Score Loan App से लोन कैसे ले? 

  • आप जिस भी एप्लीकेशन से लोन लेना चाहते हैं सबसे पहले उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके ओपन करें। 
  • इसके बाद अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करें। 
  • इसके बाद आपके सामने लोन एप्लीकेशन आवेदन फार्म खुलेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक पढ़कर के दर्ज करना है। 
  • इसके बाद आपको जितना लोन चाहिए उसको सेलेक्ट कर लेना है। 
  • इसके बाद Submit के button पर क्लिक कर देना है। 
  • इसके बाद कंपनी द्वारा आपके लोन की जानकारी को चेक किया जाएगा।
  • यदि आप सभी पत्रताओं को पूर्ण करते हैं तो आपका लोन अप्रूव कर दिया जाएगा। 
  • लोन अप्रूव होने के बाद आपके बैंक खाते में लोन की राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी।

FAQ

Which app gives a loan on a low cibil score?

This app gives a loan on a low cibil score ( Amazon, Money View, Flex Salary, SmartCoin, PayMeIndia, MoneyTap, NIRA, Early Salary, PaySense, RupeeRedee, Home, Credit, KreditBee, CASHe, Dhani, India Lends, LoanTap, LazyPay, Bajaj Finserv, StashFin and mPokket )

Leave a Comment