Maiya Samman Yojana April Kist Update: मंईयां सम्मान योजना अप्रैल महीने की किस्त इस दिन से होगी जारी

मंईयां सम्मान योजना को लेकर एक बार फिर से नया अपडेट सामने आया है, अप्रैल महीने की किस्त इस महीने के अंत में मिलनी शुरू होगी लेकिन इस महीने की किस्त लाभार्थी महिलाओं को अभी नहीं मिलेगी, महिलाओं के खाते में अप्रैल महीने की किस्त ₹2500 की इस महीने के अंत तक भेजी जाएगी, यह राशि लगभग 52 लाख लाभार्थी महिलाओं के खाते में भेजी जाएगी, चलिए इस अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं,
झारखंड महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा लाभुकों का अंतिम डाटा भेज दिया गया है इसके बाद लोगों की संख्या 52,20,103 निकाल कर सामने आई है इन सभी लोगों के खाते में अप्रैल महीने के किस्त का भुगतान मिलना शुरू होगा, अप्रैल महीने की किस्त मिली नई अपडेट के अनुसार 28 मई 2025 को वितरित की जाएगी, यह राशि जिला के अनुसार लाखों के खाते में मई में 2025 तक भेजी जाएगी,
जिला वार लाभ लेने वाली महिलाओं का आंकड़ा
आधार सेटिंग की प्रक्रिया पूरी होने के बाद महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा 52,20,103 लाभुकों की पुष्टि की गई है जिन्होंने भौतिक स्थापना और आधार सीडिंग की प्रक्रिया को पूरा कर लिया है, विभाग द्वारा जिला बार भी अंतिम सूची तैयार की गई है जिसमें सबसे अधिक संख्या महिलाओं की रांची जिले से है, जो की 4,23,241 है, और अगर हम बात करें सबसे कम संख्या की तो वह खूंटी जिले से है, जो की 88,742 है.
