आज 1 नवंबर को हरियाणा दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना की राशि जारी कर दी है. प्रदेश की 5 लाख 22 हजार 162 महिलाओं के खाते में पहली किस्त के ₹2100 जारी किए गए हैं. जिन भी महिलाओं ने दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना के तहत आवेदन किया था अब वह अपनी राशि चेक कर सकती हैं.
बता दें कि लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 31 अक्टूबर 2025 तक 5 लाख 22 हज़ार 162 आवेदन हुए थे. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा ” इस योजना का लाभ सभी 23 वर्ष की महिलाएं ले सकती हैं जिस परिवार की आए एक लाख से कम हो उस परिवार की सभी महिलाएं इसका लाभ ले सकती हैं.
लाडो लक्ष्मी ऐप पर महिलाएं किसी भी समय रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं आवेदन पूरा होते ही 24 से 48 घंटे में पूरी वेरिफिकेशन प्रक्रिया हो जाती है SMS से पात्र को सूचित भी किया जाता है. ऐप पर लाइव फोटो अपलोड करनी होती है और आधार से ई केवाईसी हो जाती है”
ई केवाईसी पूरा होने पर बाकी महिलाओं के खाते में ₹2100 आ जाएंगे. मुख्यमंत्री ने कहा ” 5 लाख 22 हजार 162 महिलाओं को इसका लाभ मिला है. इन सभी पात्र बहन बेटियों को आज मैं ₹2100 सीधे उनके खाते में डाल रहा हूं. इसके अलावा 346983 पात्र महिलाओं ने आधार केवाईसी का चरण पूरा कर लिया है यह बहन बेटियां जैसे ही केवाईसी कर लेगी उनके खाते में भी सीधी किस्त पहुंच जाएगी”







