Lado Lakshmi Yojana: लाडो लक्ष्मी योजना की पेंशन राशि का स्टेटस जारी 1.75 लाख महिलाओं के खाते में नहीं आया पैसा

By Vijay

Published On:

Follow Us
Lado Lakshmi Yojana

लाडो लक्ष्मी योजना की किस्त 1 नवंबर को मुख्यमंत्री द्वारा जारी कर दी गई। प्रदेश की 5,22,162 महिलाओं के खाते में ₹2100 ट्रांसफर किए गए हैं. हालांकि इस योजना में कुल आवेदन 6.97,697 महिलाओं ने किया था. करीब 1.75 लाख महिलाओं के खाते में किस्त का पैसा नहीं आया. क्या है पूरी वजह चलिए जानते हैं. आपके बैंक खाते में पैसा आया या नहीं उसका भी स्टेटस जारी हो गया है कैसे चेक करना है नीचे प्रक्रिया बताई गई है.

हरियाणा की अन्य सरकारी योजनाओं की तरह लाडो लक्ष्मी योजना में परिवार पहचान पत्र के डाटा को आधार नहीं बनाया गया. बल्कि इस योजना के लिए आधार कार्ड वेरिफिकेशन जरूरी था. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा खुद अपडेट दे चुके हैं कि इस योजना के लिए आधार नंबर की जानकारी को मुख्य स्रोत माना गया है. ऐसे में जिन महिलाओं ने आधार ईकेवाईसी नहीं कराया उनके खाते में पैसा नहीं आएगा.

क्या कहा मुख्यमंत्री जी ने?

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से कहा कि जिन महिलाओं की केवाईसी की प्रक्रिया अटकी है उनके खाते में पैसा नहीं भेजा गया है हालांकि चिंता करने की जरूरत नहीं है जैसे ही वह इस प्रक्रिया को पूरी करेंगे तुरंत उनके खाते में पैसा आ जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि 31 अक्टूबर रात 12:00 बजे तक जिन महिलाओं ने आवेदन किया था उनके डेटा वेरीफाई किए जा चुके हैं.

Haryana pension

ऑनलाइन स्टेटस चेक करें?

जिन महिलाओं के बैंक खाते में ₹2100 की राशि जारी हो चुकी है उनका स्टेटस भी ऑफिशल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. अब महिलाएं पेंशन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनके खाते में पैसा भेज दिया गया है या फिर नहीं कैसे चेक करना है चली जानते हैं:

  • सबसे पहले पेंशन हरियाणा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • अब पेंशन आईडी या आधार कार्ड संख्या या बैंक अकाउंट का चयन करें और उसी संख्या को दर्ज करें.
  • अब दिखाया गया कैप्चा कोड दर्ज करें और विवरण देखेंगे उसमें पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने विवरण आ जाएगा कि अक्टूबर महीने की पेंशन राशि आपके खाते में जारी कर दी गई है या नहीं.

Lado Lakshmi Yojana Status Check Link: यहां क्लिक करें