करनाल। देश के सैनिक स्कूलों में सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तय की गई है। इच्छुक छात्र-छात्राएं आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा जनवरी 2026 के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी।
करनाल समेत देशभर के सैनिक स्कूलों में हर साल छठी और नौवीं कक्षा के लिए प्रवेश परीक्षा होती है। करनाल के डॉ. मुनीश नागपाल ने बताया कि इस वर्ष सैनिक स्कूल करनाल में छठी कक्षा के लिए कुल 120 सीटें निर्धारित की गई हैं। इनमें से 108 सीटें लड़कों के लिए और 12 सीटें लड़कियों के लिए आरक्षित हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों में प्रत्येक जिले को 20 सीटों का कोटा दिया गया है, ताकि सभी क्षेत्रों से योग्य विद्यार्थियों को अवसर मिल सके।
परीक्षा होगी पेपर व पेन आधारित
अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पूरी तरह ऑफलाइन मोड में होगी। यानी छात्र-छात्राओं को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर जाकर ओएमआर शीट पर प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा किया जाएगा। परीक्षा का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी दोनों होगा।
डॉ. नागपाल के अनुसार, छठी कक्षा में प्रवेश के लिए कुल 67 प्रतिशत सीटें लड़कों के लिए आरक्षित हैं, जबकि बाकी सीटें लड़कियों के लिए होंगी। वहीं, हरियाणा प्रदेश के लिए 33 प्रतिशत सीटें राज्य कोटे के तहत दी जाएंगी। बाकी सीटें अन्य राज्यों के विद्यार्थियों के लिए होंगी।
परीक्षा पैटर्न और अंक प्रणाली
छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा में कुल 125 प्रश्न पूछे जाएंगे, जो तीन विषयों — गणित, भाषा और सामान्य ज्ञान — पर आधारित होंगे। परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी। गणित विषय में 50 प्रश्न होंगे जिनके 150 अंक निर्धारित हैं। वहीं भाषा (हिंदी या अंग्रेजी) से 25 प्रश्न 50 अंकों के और सामान्य ज्ञान से 25 प्रश्न 50 अंकों के पूछे जाएंगे।
नौवीं कक्षा के लिए अलग पैटर्न होगा जिसमें गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी विषय शामिल होंगे। इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे और अधिकतम अंक 400 होंगे।
दाखिले की प्रक्रिया और योग्यता
छठी कक्षा में आवेदन करने वाले छात्र की उम्र 31 मार्च 2026 तक 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि नौवीं कक्षा के लिए यह सीमा 13 से 15 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवार का जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र और हालिया फोटो आवेदन के साथ जरूरी है। आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए ₹650 और अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए ₹500 रखा गया है।
लड़कियों के लिए भी समान अवसर
हाल के वर्षों में सैनिक स्कूलों में लड़कियों के प्रवेश की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिससे बेटियों को भी सेना में करियर बनाने का अवसर मिल रहा है। करनाल सैनिक स्कूल सहित देशभर में अब प्रत्येक स्कूल में 10-15 प्रतिशत सीटें बालिकाओं के लिए आरक्षित हैं।
अंतिम तिथि 30 अक्टूबर
जो विद्यार्थी इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे 30 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। जिन छात्रों को परीक्षा से संबंधित किसी जानकारी की आवश्यकता है, वे सैनिक स्कूल सोसाइटी की आधिकारिक वेबसाइट पर सभी दिशा-निर्देश देख सकते हैं।








