मुख्यमंत्री फ्री बिजली योजना, सरकार ने लाभार्थियों के खाते में जारी किए 17000 रुपए

By Vijay

Published On:

Pm Surya Ghar

राज्य सरकार ने फ्री बिजली योजना के तहत 17000 रुपए की राशि जारी की है. जिन भी लोगों ने 150 यूनिट फ्री बिजली के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था उनके लिए खुशखबरी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में शुरू हुई परी बिजली योजना के तहत लाभ भारतीयों के खाते में सब्सिडी का पैसा भेजना शुरू कर दिया गया है.

घर की छत पर सोलर पैनल लगवा कर उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार से मिलने वाली सब्सिडी के अलावा राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त सब्सिडी दी जा रही है. राज्य सरकार द्वारा अतिरिक्त सब्सिडी वाली राशि उपभोक्ताओं को जारी की गई है. ऐसे में में जिन्होंने आवेदन किया था अब वह अपना अकाउंट चेक कर सकते हैं.

मुख्यमंत्री फ्री बिजली योजना

जयपुर विद्युत वितरण निगम ने सब्सिडी की राशि ट्रांसफर करने की प्रक्रिया शुरू की है. राजस्थान सरकार की तरफ से 17000 रुपए की सब्सिडी राशि जारी की गई है. 169 लाभार्थियों के खाते में जयपुर डिस्कॉम की तरफ से 18 लाख 73000 की राशि ट्रांसफर हुई है. बता दें कि यह पैसा केंद्र सरकार से मिलने वाली 78000 की सब्सिडी से अलग है. इस तरह से पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत राजस्थान के लाभार्थियों को कुल मिलाकर 95000 की सब्सिडी मिल रही है.

पोर्टल लॉन्च आवेदन शुरू

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 100 यूनिट निशुल्क बिजली योजना का पोर्टल 13 अक्टूबर 2025 को लॉन्च कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की गई थी. इस योजना में रजिस्ट्रेशन के बाद जिन भी पंजीकरणों ने पीएम सूर्य घर योजना के तहत सोलर रूफटॉप लगाकर केंद्रीय सब्सिडी प्राप्त कर ली है उन्हें अब राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी मिलनी शुरू हो गई है.

पोर्टल शुरू होने के 2 महीने के अंदर-अंदर 246894 उपभोक्ताओं ने इस योजना में न्यूनतम 1.1 किलो वाट क्षमता वाले सोलर रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन किया. रजिस्ट्रेशन के बाद 3197 पत्र उपभोक्ताओं ने रूफटॉप सोलर सत्यापित किया जिनमें से 1429 भक्तों को केंद्रीय सब्सिडी मिल चुकी है. अब इन्हें 17000 रुपए की सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा जारी की जाएगी.