SIR Form: चुनाव आयोग द्वारा देश के नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में वोटर लिस्ट के लिए स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR फॉर्म चलाए जा रहे हैं. बिहार चुनाव से पहले SIR फार्म की शुरुआत की गई थी और बिहार में सफल क्रियान्वयन होने के बाद 12 राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों में इस प्रक्रिया को लागू किया गया. इस फॉर्म को शुरू करने का मकसद वोट लिस्ट का शुद्धिकरण करना है.
चुनाव आयोग ने SIR में लगे अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई योग्य मतदाता वोटर लिस्ट में शामिल होने से वंचित न रहे इसके अलावा कोई अयोग्य व्यक्ति को मतदाता सूची में शामिल नहीं किया जाए.
क्या है अन्यूमरेशन फॉर्म?
यह एक ऐसा फार्म है जिसमें पात्र मतदाताओं की आधिकारिक सूची बनाने के लिए घर-घर जाकर जानकारी इकट्ठा की जा रही है. यह फॉर्म ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों तरह से भरा जा रहा है. भारत निर्वाचन आयोग यह सुनिश्चित करता है कि मतदाता सूची में कोई भी पत्र मतदाता नहीं छूटे और वहीं कोई अपात्र व्यक्ति इस सूची में शामिल न हो. बूथ स्तर के अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं को यह फॉर्म बांटते हैं और जानकारी जुटाते हैं.
इस फॉर्म में मतदाता का नाम, वोटर कार्ड संख्या, पता व अन्य डिटेल होती है। मतदाताओं को नई जानकारी जैसे नई फोटो जन्मतिथि मोबाइल नंबर और आधार नंबर भरकर इसे अपडेट करना होता है।
ऑनलाइन कैसे चेक करें?
- सबसे पहले voters.eci.gov.in वेबसाइट पर जाएं
- अब Fill Enumeration Form पर क्लिक करें.
- अब आप लोगों पेज पर आ जाएंगे इसमें अपनी एक आईडी बना लेंगे।
- अब अपने मोबाइल नंबर या वोटर संख्या के माध्यम से आईडी को लोगों करेंगे।
- अब अपना राज्य चुने और अपना EPIC (वोटर संख्या) नंबर डालें।
- लॉगिन होने के बाद पोर्टल पर सर्च वाले सेक्शन में जाएं और अब अपना राज्य चुनकर अपना EPIC No यानी वाटर नंबर डालकर सर्च पर क्लिक करें।
- अब अगर BLO ने पहले ही अन्यूमरेशन फॉर्म अपलोड कर दिया होगा तो आपको स्क्रीन पर एक मैसेज दिखेगा। और अगर कंफर्मेशन नहीं दिखता तो पोर्टल अपने आप एक खाली अन्यूमरेशन फार्म खोलेगा, जिससे यह पता चलेगा कि उत्तर अभी तक अपलोड नहीं हुआ है।
- इससे अधिक जानकारी के लिए आप BLO से भी संपर्क कर सकते हैं।
