News

SSC GD Result 2025: कब होगा रिजल्ट जारी? इस प्रकार कर पाएंगे चेक, यहाँ देखें पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली: जो भी उम्मीदवार एसएससी जीडी परीक्षा (SSC GD Exam) में शामिल हुए थे उन सबके लिए एक बड़ी खबर है. जिन भी उम्मीदवारों ने इस परीक्षा को दिया था उन सभी को परीक्षा परिणाम का इंतजार है. परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक हुआ था. परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई थी. इसके बाद 15 अप्रैल को आंसर की जारी की गई थी.

जल्द खत्म होगा युवाओं का इंतजार

फिलहाल फाइनल रिजल्ट की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. ऐसे में रिजल्ट का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एसएससी जीडी परीक्षा का रिजल्ट में महीने के आखिरी हफ्ते या फिर जून महीने के पहले हफ्ते में जारी किया जा सकता है. कुल वैकेंसी में भी बढ़ोतरी हो चुकी है.

कुल रिक्तियों में की गई है बढ़ोतरी

कुल रिक्तियाँ 26,146 से बढ़कर 53,690 हो चुकी है. रिजल्ट घोषित होने के बाद चुने गए अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के लिए बुलाया जाएगा. इसमें दौड़, ऊंचाई, सीना, वजन आदि मापदंडों की जांच होगी. इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. जिस भी उम्मीदवार का नाम फाइनल मेरिट लिस्ट में शामिल होगा वह चयनित हो जाएगा.

इस प्रकार देख पाएंगे रिजल्ट

अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आपको SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा.

यहाँ होमपेज पर “SSC GD Constable Result 2025” लिंक पर क्लिक करना होगा.

अब रिजल्ट PDF डाउनलोड करना होगा.

अब उसमें अपना नाम या रोल नंबर सर्च करना होगा.

चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट फोर्स और कैटेगरी के अनुसार दी जाएगी. ऐसे में अगर आपका नाम इस लिस्ट में शामिल है तो आप आगे की प्रक्रिया के लिए चयनित हो चुके हैं.

Related Articles

Back to top button