Abua Awas Yojana 2nd Installment: झारखंड राज्य के गरीब परिवारों को 3 कमरों वाला पक्का मकान बनाने के लिए अबुआ आवास योजना की शुरुआत की गई थी। जिसके अंतर्गत लाभार्थियों को 2 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने का प्रावधान रखा है। पहली राशि लाभार्थियों खाते में जारी कर दी गई है अतः अब दूसरी किश्त की राशि जल्द ही जारी कर दी जाएगी।
बता दे करीब 25 हजार लाभार्थियों को दूसरी किश्त के रूप में 50 हजार रूपए पक्का मकान बनाने हेतु दिए जायेंगे। यहां पर 25 हजार लाभार्थियों की सूची देखने की प्रक्रिया प्रस्तुत की गई है। जानने के लिए लेख को पूरा पढ़े।
सिर्फ इन्ही को मिलेगी दूसरी किश्त
आपको बता दे कि पहली किश्त के बाद दूसरी किश्त की राशि के लिए सरकार द्वारा 1 लाख 35 हजार लाभार्थियों को अमान्य घोषित कर दिया गया है। बता दे इन उम्मीदवारों को पहली किश्त के बाद दूसरी किश्त इसीलिए नही मिलेगी क्योंकि पहली किश्त के पैसे से उन्होंने मकान बनाने का कार्य शुरू नही किया था।
इसके अलावा जिन्होंने कार्य शुरू तो कर दिया था लेकिन उसकी फोटो अच्छे से अपलोड नही की हुई है तो उन्हे भी दूसरी किश्त की लाभार्थी सूची से हटा दिया गया है। बता दे पहली किश्त का लाभ लगभग 1 लाख 90 हजार लाभार्थियों को दिया गया था जिसमे दूसरे से दूसरी किश्त सिर्फ 25 हजार लाभार्थियों को ही मिलेगी।
सूची में नाम न आने पर क्या करे
यदि आपने अपने मकान का कार्य शुरू कर दिया है लेकिन इसके बावजूद आपका नाम दूसरी किश्त की लाभार्थी सूची में शामिल नही किया गया है तो ऐसी परिस्थिति में आपको अपने गांव के प्रधान को बुलाकर फिर से घर के साथ अपनी एक अच्छी सी फोटो खिंचवाकर उसे दोबारा से अपलोड करवाना है। ताकि ब्लॉक, जिला या राज्य स्तर पर आपकी फोटो का सत्यापन जो सके।
ऐसे करे लाभार्थी सूची के नाम चेक
- आबुआ आवास योजना के अंतर्गत जारी की गई दूसरी किश्त की लाभार्थी सूची देखने के लिए आपको पीएम आवास योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर आ जाना है।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर आपको दिखाई दे रहे रिपोर्ट के विकल्प पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद आपको नए पेज पर पहुंचा दिया जायेगा।
- अब आपको नवीन पेज पर बेनिफिशियरी लिस्ट के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- क्लिक करते ही आपको नए पेज पर कुछ जानकारी जैसे राज्य का नाम, जिले का नाम, ब्लॉक का नाम तथा तथा गांव के नाम का चयन कर लेना है।
- फिर योजना वाले विकल्प में अबूआ आवास योजना को चुनकर सबमिट विकल्प पर क्लिक कर दे। इसके बाद लाभार्थी सूची आपके सामने प्रदर्शित हो जायेगी।