हरियाणा फ्री स्कूटी योजना आवेदन : Haryana Free Scooty Yojana 2024

Haryana Free Scooty Yojana 2024: हरियाणा सरकार द्वारा फ्री स्कूटी योजना के ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए है | अगर आपकी भी बेटी स्कूल या कॉलेज में पढ़ रही है तो आप भी कर सकते है ऑनलाइन आवेदन | इस पोस्ट में हम जानेगें हरियाणा फ्री स्कूटी योजना कोन अप्लाई कर सकता है और हरियाणा फ्री स्कूटी योजना में क्या क्या दस्तावेज की आवश्यकता होगी | पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है पोस्ट अंत तक पढ़े |

हरियाणा फ्री स्कूटी योजना क्या है

हरियाणा फ्री स्कूटी योजना के तहत हरियाणा सरकार की तरफ से श्रमिकों की बेटियों को फ्री इलेक्ट्रिक स्कूटी दी जा रही है | ताकि राज्य की बेटियों को पढाई करने में किसी भी समस्या का सामना करना पड़े | वह सभी श्रमिक आवेदन कर सकते है जिन्होंने LABOUR DEPARTMENT HARYANA में पंजीकरण करवा रखा है |

Haryana Free Scooty Yojana 2024

योजना का नामहरियाणा फ्री स्कूटी योजना
किसने शुरू कीहरियाणा सरकार
लाभार्थीराज्य की छात्राएं
उद्देश्यनिशुल्क स्कूटी प्रदान करना
लाभ₹50000
राज्यहरियाणा
आधिकारिक वेबसाइटhrylabour.gov.in

फ्री स्कूटी योजना उद्देश्य

कॉलेज से शिक्षा प्राप्त कर रही है हरियाणा राज्य की श्रमिक की पुत्री के उच्चतर शिक्षा प्राप्त करते हुए उसकी गतिशीलता को आसान बनाने के उद्देश्य से बोर्ड द्वारा 50,000/-रूपये प्रोत्साहन राशि या वास्तविक एक्स-शोरूम कीमत, जो भी कम हो, ई-रूपये के माध्यम/रूप में प्रदान की जाएगी ।

राशन कार्ड डाउनलोड करें सिर्फ 2 मिंट में

फ्री स्कूटी योजना जरूरी शर्ते

  • एक वर्ष की नियमित सदस्यता एवं वेबसाइट पर उपलब्ध घोषणा पत्र पूर्ण रूप से भरकर अपलोड करना अनिवार्य है।
  • पंजीकृत श्रमिक की पुत्री महाविद्यालय में नियमित रूप से उच्चतर शिक्षा प्राप्त कर रही है, इस संदर्भ में महाविद्यालय/उच्च शिक्षा संस्थान के मुखिया द्वारा जारी किया गया प्रमाण-पत्र अपलोड करना अनिवार्य है।
  • केवल वही छात्रा जो हरियाणा राज्य के किसी उच्च शिक्षण संस्थान/कालेज में पढ़ाई कर रही हो, इस प्रोत्साहन सहायता की पात्र होगी।
  • श्रमिक की पुत्री की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए तथा शादीशुदा नहीं होनी चाहिए।
  • श्रमिक की पुत्री के पास दोपहिया वाहन चलाने का वैध लाइसेंस होना चाहिए।(अगर लागू है तोे)
  • श्रमिक के परिवार के किसी सदस्य के नाम पहले से ईंधन से चलने वाला या इलैक्ट्रिक वाहन नहीं होना चाहिए।
  • Haryana Free Scooty Yojana योजना के अधीन प्रोत्साहन सहायता एक परिवार में एक इलैक्ट्रिक स्कूटर की खरीद तक सीमित है।
  • लाभ की अधिकतम सीमा 50,000/-रूपये या वास्तविक एक्स-शोरूम कीमत, जो भी कम हो, ई-रूपये के माध्यम/रूप में दी जाएगी।
  • आवेदक इलैक्ट्रिक स्कूटर के खरीद का बिल, प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने से एक महिने की अवधि तक, Online अपलोड करेगा अन्यथा भविष्य में वह किसी भी कल्याणकारी योजना के अर्न्तगत किसी भी लाभ का पात्र नहीं होगा।

फ्री स्कूटी योजना पात्रता

  • श्रमिक की पंजीकृत अवधि कम से कम 1 वर्ष होनी चाहिए |
  • श्रमिक योजना 1 बार आवेदन कर सकता है |

फ्री स्कूटी योजना आवेदन शुल्क

बता दें हरियाणा फ्री स्कूटी योजना आवेदन की कोई शुल्क नहीं है |

फ्री स्कूटी योजना दस्तावेज

  • परिवार पहचान पत्र
  • आधार के साथ लिंक बैंक खाता
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • लेबर कॉपी
  • घोषणा पत्र
  • काम की स्लिप

हरियाणा साइकिल योजना

Important Link

Join Fast Update GroupJoin Now
Haryana Free Scooty Yojana Apply LinkClick Here
Haryana Free Scooty Yojana NotificationClick Here
Haryana Free Scooty Yojana Declaration formClick Here
HBOCW Work FormatClick Here
Check Other PostsFamilyid.in

FAQ

हरियाणा फ्री स्कूटी योजना आवेदन शुरू तारीख

हरियाणा फ्री स्कूटी योजना आवेदन 15 सितम्बर 2023 से शुरू हो गए है |

16 thoughts on “हरियाणा फ्री स्कूटी योजना आवेदन : Haryana Free Scooty Yojana 2024”

Leave a Comment