Haryana Ration Card Download: राशन कार्ड डाउनलोड करें सिर्फ 2 मिंट में

Haryana Ration Card Download: फैमिली आईडी से आप अपना राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते है | चाहे वो BPL Ration Card हो या AAY Ration Card हो या APL Ration Card हो | सभी प्रकार के राशन कार्ड आप फैमिली आईडी के माध्यम से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं | इस राशन कार्ड की खास बात यह है कि यह एक डिजिटल राशन कार्ड है इस पर आपको किसी के भी साइन करवाने की आवश्यकता नहीं है| डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट में दी गई है इसलिए पोस्ट अंत तक जरूर पढ़ें|
हरियाणा राशन कार्ड के प्रकार
आप सभी का पता होगा पहले राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन अप्लाई करना पड़ता था और फिर आपको BPL OR AAY राशन कार्ड बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे | लेकिन खट्टर सरकार ने सरकारी दफ्तरों चक्कर काटने से राहत दी है और लोगो के घर बैठे BPL और AAY राशन कार्ड बने है | और यह डिजिटल राशन कार्ड बनाएं गए है इस पर कोई किसी प्रकार की मोहर लगवाने की आवशकता नहीं है |

Haryana BPL Ration Card Download
हरियाणा सरकार द्वारा फैमिली आईडी से BPL और AAY राशन कार्ड बनाएं गए है | फैमिली आईडी में जिनकी 1 लाख से आय कम है उनके तो AAY राशन कार्ड बने है और जिनके 1 लाख 80 हजार से कम उनके BPL राशन बनाए गए है | फैमिली आईडी में कितनी इनकम वेरीफाई हुई है खुद देखें family-id-income-verification BPL और AAY राशन कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस निचे बताया गया है|
Haryana APL Ration Card Download
अगर आपकी फैमिली आईडी में इनकम 1 लाख 80 हजार से अधिक है तो आप अपना APL Ration card फैमिली आईडी से डिजिटली बना सकते है | इसके लिए आपको Saral Haryana पर जा कर अप्लाई करना होगा | बता दें कि आप एपीएल राशन कार्ड पर आपको किसी तरह की कोई भी खाद्य सामग्री नहीं दी जाती| यह राशन कार्ड सिर्फ आप पते के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं| अगर पते के प्रूफ की बात करें तो सबसे वैलिड प्रूफ राशन कार्ड या वोटर कार्ड ही माना जाता है|
हर घर हर गृहिणी योजना ऑनलाइन अप्लाई करें
Haryana Ration Card Download
आपका कोई भी राशन कार्ड हो सभी का डाउनलोड करने का प्रोसेस यही है :
- सबसे पहले आपको गूगल में epds search rc लिख कर सर्च करना है |
- अब आपके सामने अधिकारिक वेबसाइट आ जाएगी या सीधा लिंक निचे दिया है वहां पर क्लिक कर सकते हो |
- अब आपको अपनी फैमिली आईडी नंबर दर्ज करना है |
- अब आपको Get Member Details पर क्लिक करना है |
- उसके बाद फैमिली में से कोई भी मेम्बर का चयन करना है |
- जो भी मेम्बर का आप चयन करंगे उसके फैमिली आईड में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा |
- OTP verify करने के बाद आपके सामने आपका राशन कार्ड नंबर आ जाएगा |
- अब आपको Action Option में डाउनलोड राशन कार्ड पर क्लिक कर के राशन कार्ड डाउनलोड कर लेना है |
Ration Status Check कैसे करें?
- सबसे पहले Aepds haryana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं| (डायरेक्ट लिंक नीचे मिल जाएगा)
- होम पेज पर RC Details पर क्लिक करें|
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा|
- अब आप अपना राशन कार्ड संख्या या परिवार पहचान पत्र संख्या दर्ज कर सबमिट करने पर क्लिक करें|
- सबमिट करते ही आपके सामने वर्तमान महीने की राशन स्थिति आ जाएगी|
- इस तरह आप चेक कर सकते हैं कि आपको इस महीने राशन में क्या मिलेगा|
Important Link
Haryana Ration Card Download Link | Search Ration Card |
May Ration Check Link | Click Here |
BPL List Download District Wise | District wise list |
Family Id Portal | meraparivar.haryana.gov.in |
BPL Check Portal | BPL |
Check Other Post | Familyid.in |
किसी की फॅमिली ID में income 100000-140000 verified है फिर भी बीपीएल राशन कार्ड नहीं बना है तो क्या करना चाहिए कृपया सही सलाह दे जिससे कि बीपीएल राशन कार्ड बन सके
8uzu7136
M gurugram m rent pr rehti hu or muje haryana ka caste cartificate bnvana h mere ps fmly id to h kya caste cartificate bn skta h kya
अगर फ़ैमिली आईडी में तो नाम एड है लेकिन राशन कार्ड से नाम कटा हुआ है और सीएससी से नाम एड करवाने के लिए रिक्वेस्ट लगाए भी 1 महीना से ज्यादा हो गया है लेकिन नाम एड नही कर रहे है तो इसके लिए अगर हम आरटीआई लगाना चाहे तो किसके नाम और किसको लगाना होगा कृपया उचित सलाह दीजिए l
राशनकार्ड में नाम kese देखना h
75000 income verify hai phle gulabi card bna tha abhi yellow card BN gya hai kya dobara se gulabi card BN skta hai kya plz btaye is bare m
मैं 70% विकलांग हूं, मेरी माता 80 प्लस है व मेरी पत्नी मंदबुद्धि है, मेरी इनकम फैमिली आईडी में 3लाख बताई गई है मेरे पास कोई भी काम नहीं है, बताओ मेरी तीन लाख इनकम कहां से होगी।
किसी की फॅमिली ID में income 100000-140000 verified है फिर भी बीपीएल राशन कार्ड नहीं बना है तो क्या करना चाहिए कृपया सही सलाह दे जिससे कि बीपीएल राशन कार्ड बन सके I
Koi bhi family emergency main hospital jati hai tabhi BPL card ka server down ho jata hai tabhi hospital wale bolte hai server down hai tab us samay patient ka parivar kya karega.
DEAR SIR JI KYA RATION CARD ME ADDRESH BHI CHANGE KIYA JA SKTA HAI PLEASE BTANA SIR
Sir phale mere ration card bana huwa tha lekin income ki weje se ration card cut Gaya plz meri income bhut hi cam h aap request h sir mera ration card dobara chalu ker de SIR mere pass na to jamin h or sir me ak pvt job karta hu
Meri familyid me income thek nhi h
haryana main BPL card ki larkiyo ke liye govt. college main koi less milta h kya fees main
or koi scheme bhi milte h kya meri family id main income 75000-10000 hai is main or koi scheme bhi milte hai kya
Family id new bnvai h 1month pehle or rasan card abi tk ni bna to kya kre
Ration Card