आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें: Aadhar Card Se Bank Balance Check Online

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Aadhar Card Se Bank Balance Check: सभी नागरिकों के लिए आधार कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है| आधार कार्ड से आप सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं| मोबाइल सिम से लेकर बैंक खाता खुलवाने, पैन कार्ड बनवाने आदि सभी कामों में आधार कार्ड की आवश्यकता होती है| अगर आपके बैंक खाते से आधार नंबर लिंक है तो आप अपने आधार कार्ड नंबर की सहायता से बैंक बैलेंस आसानी से चेक कर सकते हैं| इसके लिए आपको बैंक ब्रांच या एटीएम मशीन जाने की आवश्यकता नहीं है| हम इस पोस्ट में आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक कैसे करें इसके बारे में विस्तार से जानेंगे पूरी जानकारी के लिए पोस्ट अंत तक पढ़े|

Aadhar Card Se Bank Balance Check Online

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक

आपको अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक करने के लिए कहीं पर भी जाने की आवश्यकता नहीं है| आप अपने कीपैड फोन से भी घर बैठे बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं| बता दें कि आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर और बैंक खाता लिंक होना आवश्यक है| आधार कार्ड से बैंक लिंक होने से आप सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं| आपको अपने खाते से जमा राशि को निकालना है तब भी आप आधार कार्ड के माध्यम से निकाल सकते हैं|

Aadhar Card Se Bank Balance Check

आर्टिकल में जानकारीआधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक
लाभार्थीसभी खाताधारक
उद्देश्यबैंक बैलेंस चेक करना
बैलेंस चेक प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटuidai.gov.in

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

बैंकों द्वारा बहुत सी सुविधाएं ऑनलाइन शुरू की गई हैं इसी प्रकार अब ग्राहक अपने बैंक खाते का बैलेंस अपने आधार कार्ड के माध्यम से भी चेक कर सकते हैं आधार कार्ड से बैंक से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नीचे बताइए प्रक्रिया को फॉलो करें:

  • सबसे पहले अपने फोन में *99*99*1# नंबर डायल करें|
  • निर्धारित नंबर डायल करने के बाद अब आपको अपना आधार का नंबर दर्ज करना है|
  • इसके बाद आप आपको OK के बटन पर क्लिक करना है|
  • अब आपको फिर से अपना आधार नंबर डालकर वेरीफाई करना है|
  • अब आपकी स्क्रीन पर बैंक खाता में मौजूद बैलेंस की जानकारी आ जाएगी|
  • इस प्रकार से आप अपने आधार कार्ड के माध्यम से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं|

बिना ओटीपी आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें

USSD Code से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें

अगर आपकी बैंक खाते के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक है तो आप USSD Code के माध्यम से आसानी से बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया नीचे बताई गई है:

  • सबसे पहले अपने फोन में USSD Code नंबर डायल करें|
  • इसके बाद फोन स्क्रीन पर कई विकल्प दिखाई देंगे|
  • अकाउंट बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, सेंड मनी यूजिंग MMID, सेंड मनी यूजिंग IFSC, शो MMID, चेंज Mpin, जेनरेट ओटीपी|
  • अब आप इन विकल्पों में से Account Balance के विकल्प के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे|
  • अब इस विकल्प का क्रमांक संख्या डालकर OK की बटन पर क्लिक करेंगे|
  • अब आपकी स्क्रीन पर बैंक खाता विवरण और बैंक खाते का बैलेंस आ जाएगा|

आपकी सुविधा के लिए हम आपको अलग-अलग बैंकों का USSD Code उपलब्ध करा रहे हैं|

बैंक का नामUSSD Code
अपना सहकारी बैंक*99*85#
अभ्युदय कॉपरेटिव बैंक*99*87#
गुजरात स्टेट कॉपरेटिव बैंक*99*90#
हस्ती कॉपरेटिव बैंक*99*89#
पंजाब एंड महाराष्ट्र कॉपरेटिव बैंक*99*88#
एचडीएफसी बैंक*99*42#
भारतीय महिला बैंक*99*86#
एक्सिस बैंक*99*44#
केनरा बैंक*99*45#
एनकेजीएसबी बैंक*99*83#
मेहसाना अर्बन कॉपरेटिव बैंक*99*82#
जनता सहकारी बैंक*99*81#
पंजाब नेशनल बैंक*99*41#
सरस्वती बैंक*99*84#
आइसीआइसीआइ बैंक*99*43#
बैंक ऑफ़ इंडिया*99*46#
बैंक ऑफ़ बड़ौदा*99*47#
आईडीबीआई बैंक*99*48#
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया*99*49#
सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया*99*50#
इंडिया ओवरसीज बैंक*99*51#
इलाहाबाद बैंक*99*52#
सिंडिकेट बैंक*99*53#
यूको बैंक*99*54#
कॉरपोरेशन बैंक*99*55#
इंडियन बैंक*99*56#
आंध्र बैंक*99*57#
स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद*99*58#
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र*99*59#
स्टेट बैंक ऑफ़ पटिआला*99*60#
यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया*99*61#
कोटक महिंद्रा बैंक*99*66#
इंडसइंड बैंक*99*67#
पंजाब एंड सिंद बैंक*99*69#

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अप्लाई ऑनलाइन

आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं चेक करें

नीचे बताइए प्रक्रिया अनुसार आप चेक कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड बैंक के साथ लिंक है या नहीं:

  • सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
  • होम पेज पर My Aadhar वाले सेक्शन में Aadhar Services में Bank seeding Status के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • हम आपके सामने एक नया पेज आएगा|
  • इसमें Login के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • अब अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें कैप्चा दर्ज करें और Send OTP के ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • अब आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आप दर्ज करेंगे वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे|
  • अब आप Bank seeding Status के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे|
  • अब आपके सामने आ जाएगा आपका आधार बैंक से लिंक है या नहीं|
  • इस तरह से आप आधार कार्ड से बैंक लिंक चेक कर सकते हैं|

Important Link

Aadhar Card Official WebsiteClick Here
Check Other PostsFamilyid.in

FAQ

आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

अपने फोन के माध्यम से *99*99*1# डायल कर आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं|

1 thought on “आधार कार्ड से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें: Aadhar Card Se Bank Balance Check Online”

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon