प्रीमियम डिज़ाइन के साथ ASUS Zenfone 12 Ultra स्मार्टफोन लॉन्च, तगड़ा गेमिंग प्रोसेसर, बड़ी डिस्प्ले

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

टेक्नोलॉजी के इस बाजार में एक और नया स्मार्टफोन पेश हो चूका है, जो की ASUS कंपनी द्वारा लॉन्च किया है। ASUS कंपनी का Zenfone 12 Ultra स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। ये Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर पर चलता है और इसके साथ ही 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले से लैस है। इन दिनों अगर आप कोई नया फ़ोन खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। 

ASUS Zenfone 12 Ultra की प्रीमियम डिज़ाइन 

असुस Zenfone 12 Ultra स्मार्टफोन की डिज़ाइन की बात करें तो, फोन के चारों ओर पतले बेज़ेल्स के साथ फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है, जो इसे एक स्लीक और मॉडर्न लुक प्रदान करता है। इसके अलावा, फोन के निचले हिस्से में 3.5 मिमी ऑडियो जैक भी शामिल है, जो अब फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में कम ही देखने को मिलता है। 

इसके अलावा फ़ोन मे 2400 × 1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.78-इंच की Full HD+ डिस्प्ले मिलती है। यह Samsung E6 AMOLED पैनल वाली LTPO डिस्प्ले है जो नॉमर्ल इस्तेमाल में 120हर्ट्ज़ तथा गेमिंग के दौरान 144हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट आउटपुट प्रदान करती है। फोन को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस किया गया है।

ASUS Zenfone 12 Ultra का शानदार कैमरा 

असूस ज़ेनफोन 12 अल्ट्रा स्मार्टफोन के बैक पैनल पर आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमे सबसे पहले OIS के साथ 50-मेगापिक्सल सोनी लाइटिया 700 1/1.56-इंच प्राइमरी सेंसर मिलता है। इसके साथ ही 13-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 32-मेगापिक्सल सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 90° FoV वाला 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। ये कई AI-बेस्ड कैमरा फीचर्स ऑफर करता है जैसे 6-एक्सिस हाइब्रिड गिम्बल स्टेबलाइजर, AI ऑब्जेक्ट सेंस, AI हाइपरक्लैरिटी, AI पोर्ट्रेट वीडियो और AI नाइट विजन। 

ASUS Zenfone 12 Ultra प्रोसेसर और बैटरी 

अपने ग्राहकों को बेहतरीन प्रोसेसिंग देने के लिए इस फ़ोन में 3नैनोमीटर फे​ब्रिकेशन्स पर बना अब तक का सबसे तगड़ा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है जो 4.1GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। 

इसके अलावा ग्राफिकस के लिए इन मोबाइल्स में Adreno 830 GPU मिलता है। पावर बैकअप के लिए आपको 5,500एमएएच बैटरी दी जा रही है। और इस बड़ी बैटरी को स्पीड से चार्ज करने के लिए 65W Hypercharge फास्ट चार्जिंग तथा 15W Qi wireless चार्जिंग तकनीक सपोर्ट मिलता है। 

ASUS Zenfone 12 Ultra अन्य फीचर्स 

अब अगर इसमें मिलने वाले अन्य कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करे तो इसमें 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, वाई-फाई डायरेक्ट, NFC, ब्लूटूथ 5.4, GNSS, GLONASS, गैलीलियो, BeiDou, QZSS, NavIC, 3.5mm हेडफोन जैक और एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं। सेंसर्स की बात करें तो इसमें क्सेलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, ई-कंपास, जायरोस्कोप, हॉल सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। फ़ोन को पानी और धूल से बचाने के लिए इसमें डस्ट IP68-सर्टिफाइड बिल्ड है।

ASUS Zenfone 12 Ultra कीमत और उपलब्धता 

सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानने के बाद अगर आप ASUS Zenfone 12 Ultra स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो ताइवान में इसे 12GB RAM + 256GB और 16GB RAM + 512GB ऑप्शन में पेश किया है। जिसकी कीमत क्रमश: NT $29,990 (लगभग 80,000 रुपये) और NT$31,990 (लगभग 85,300 रुपये) रखी गई है। इस कीमत के साथ आप इसे Ebony black, Sakura white और Sage green कलर में अपना बना सकते है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment