प्रदेश में 4 हजार नए खुलेंगे राशन डिपो, जनवरी से होगी आवेदन प्रक्रिया शुरू, 500 राशन कार्ड पर होगा 1 डिपो

By Vijay

Published On:

Haryana Ration Depot

सरकार प्रदेशभर में नए राशन डिपो खोलने की तैयारी में है. खाद्य आपूर्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार इस संबंध में विभागीय प्रस्ताव को हाल ही में मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है. प्रस्ताव के अनुसार जिले और गांव में प्रत्येक 500 राशन कार्ड पर एक नया डिपो बनाया जाएगा. इस आधार पर प्रदेश भर में करीब 4 हजार नए राशन डिपो खोलने की योजना है. इस प्रस्ताव में अभी कुछ औपचारिक प्रक्रियाएं जैसे पात्रता से जुड़े नियम, जांच, आवेदन की शर्तें और तकनीकी तैयारी पूरी की जाने वाली शेष है.

विभागीय सूत्रों के अनुसार इस प्रक्रिया के दौरान कुछ बदलाव भी हो सकते हैं. यह पूरी प्रक्रिया जनवरी में पूरी कर ली जाएगी सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मुख्यमंत्री इसे कैबिनेट की बैठक में मंजूरी के लिए पेश करेंगे. कैबिनेट की मंजूरी के बाद नए डिपो के लिए आवेदन जनवरी के अंत तक शुरू होंगे. आवेदन प्रक्रिया अंत्योदय सरल पोर्टल के माध्यम से की जाएगी.

सीएम ने दी मंजूरी अगले माह प्रक्रिया शुरू

नए डिपो बनाने की प्रारंभिक प्रस्ताव को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंजूरी दे दी है इसके तहत प्रत्येक 500 कार्ड पर एक नया डिपो सत्यापित किया जाएगा। जिससे लगभग 40 हजार नए डिपो पूरे प्रदेश में बनाए जाएंगे जनवरी माह के अंत तक सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएगी इसके बाद नए डिपो के लिए आवेदन शुरू हो जाएंगे.

प्रदेश भर में पद पड़े हैं खाली

अधिकारियों के अनुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में डिपोधारकों के मृत्यु हो जाने या अन्य कारणों से डिपो के पद खाली पड़े हैं. नए राशन कार्ड जारी होने से भी लाभार्थियों की संख्या में वृद्धि हुई है. नए नियमों के अनुसार हर 500 राशन कार्ड पर एक डिपो बनाया जाएगा जिससे लगभग प्रत्येक गांव में काम से कम एक डिपो उपलब्ध होगा. इससे युवाओं के लिए रोजगार मिलेंगे और राशन लाभार्थियों को गांव में ही राशन डिपो मिलने की सुविधा मिलेगी.

वर्तमान में स्थिति

वर्तमान में हरियाणा में 9247 राशन डिपो हैं. जिसमें 40 लाख 69000 से अधिक परिवारों के पास राशन कार्ड है. यानी कुल एक करोड़ 59 लाख 14 हजार से अधिक सदस्य दर्ज हैं. राज्य में तीन माह के राशन कार्ड जारी की जाते हैं. जिसमें पीला गुलाबी और खाकी कार्ड शामिल है. पीला कार्ड जिसमें लाभार्थियों को प्रति सदस्य 5 किलो गेहूं 2 लीटर तेल और 1 किलो चीनी मिलती है वहीं गुलाबी कार्ड जिसमें प्रति कार्ड लाभार्थी को 35 किलो गेहूं 2 लीटर सरसों का तेल और 1 किलो चीनी मिलती है.