हरियाणा शीतकालीन सत्र पर एक बड़ी घोषणा, इस जाति को मिलेगा पिछड़ा वर्ग का दर्जा

By Vijay

Published On:

nayab singh saini meeting

हरियाणा में 18 दिसंबर से शीतकालीन सत्र शुरू कर दिया गया है. इसी दौरान एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि नायब सैनी सरकार ने कुरैशी जाति को पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में शामिल करने का निर्णय लिया है. हुआ है यह प्रस्ताव हरियाणा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के समझ विचार विमर्श के लिए पेश किया गया है. आयोग की मंजूरी के बाद इस निर्णय को अंतिम रूप दिया जाएगा.

पिछला वर्ग में शामिल करने की मांग

कांग्रेस विधायक मामन खान ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था। बता दें कि विधायक मामन खान फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक हैं। उन्होंने कुरैशी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल करने और उनके बराबर लाभ देने की मांग पेश की। इस सब पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जातियां में पिछड़ा वर्ग कल्याण के मंत्री कृष्ण कुमार बेदी की भी सहमति है उन्होंने भी कुरैशी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल होने के पक्ष में बात कही।

मंजूरी के बाद मिलेगा लाभ

कुरैशी समाज मुस्लिम अल्पसंख्यक वर्ग से जुड़ा हुआ है. वर्ग में शामिल होने पर आयोग से मंजूरी मिलते ही इस समाज को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. कुरैशी समुदाय के लोग पिछड़ा वर्ग की तरह आरक्षण में सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पूर्ण रूप से पात्र हो जाएंगे.