Chatgpt Subscription Price In India: भारत में मात्र 399 रुपए में ChatGPT प्लान लॉन्च

OpenAI ने भारत में अपना सबसे सस्ता AI चैट बोर्ड सब्सक्रिप्शन प्लान ChatGPT Go लॉन्च किया है। अब भारत के नागरिक मात्र 399 में chatGPT के फीचर्स का फायदा ले पाएंगे। इसी के साथ इस अफॉर्डेबल प्लांट्स के साथ यूजर्स यूपीआई के माध्यम से भी भुगतान कर पाएंगे। इस ChatGPT Go Subscription Plan में आपको क्या-क्या फायदे मिलेंगे चलिए जानते हैं।

Chatgpt Subscription Price In India

ChatGPT के वॉइस असिस्टेंट और हेड Nick Turley नेट ट्विटर यानी एक पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी है कि चैटजीपीटी गो के साथ लोगों को 10 गुना ज्यादा हाय मैसेज लिमिट, 10 गुना ज्यादा इमेज जेनरेशन, 10 गुना ज्यादा फाइल अपलोड, मिलेगी जो की फ्री प्लान की तुलना में 2 गुना ज्यादा लंबी मेमोरी जैसे खास फीचर्स दिए जाएंगे।

Chatgpt Subscription Price In India

चैटजीपीटी गो के सब्सक्रिप्शन प्लान की बात करें तो यह प्लान 399 रुपए में मिल जाएगा। इसी के साथ इस प्लान की खास बात यह रहेगी कि इसमें आप यूपी के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं। इसके लिए आपको करना क्या है chatGPT अकाउंट में लॉगिन हो जाना है उसके बाद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है। अब आपको अपग्रेड प्लान पर टाइप कर Try Go के ऑप्शन पर क्लिक करना है। और पेमेंट का भुगतान कर देना है।

ChatGPT Go फीचर्स

इसमें GPT-5 का एक्सटेंडेड एक्सेस मिलेगा, यानी आप कंपनी के इस फ्लैगशिप मॉडल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इमेज जेनरेशन का एक्सटेंड एक्सेस मिलेगा। यानी आप ज्यादा तस्वीर क्रिएट कर सकते हैं। फाइल अपलोड का एक्सटेंडेड एक्सेस मिलेगा। एडवांस्ड डाटा एनालिसिस का एक्सटेंड एक्सेस मिलेगा।

क्या नहीं मिलेगा: GPT-4o और SORA वीडियो क्रिएट टूल का एक्सेस नहीं मिलेगा। क्योंकि यह एक प्रीमियम फीचर है जिसके लिए आपको chatgpt Plus का सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। वही चैटजीपीटी प्लस का सब्सक्रिप्शन 1999 रुपए प्रतिमा है। और प्रो वेरिएंट का 19,900 रुपए प्रतिमाह है.

Share Join Follow