हरियाणा हैप्पी कार्ड ऑनलाइन आवेदन करें: Happy Card Haryana Roadways

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Happy Card Haryana Roadways: हरियाणा सरकार द्वारा हैप्पी कार्ड शुरू किया गया है| इस कार्ड के माध्यम से हरियाणा के 22.89 लाख परिवारों को लाभ दिया जाएगा| राज्य के ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपए या उससे कम है वह इस योजना का लाभ ले पाएंगे| हरियाणा सरकार द्वारा हैप्पी कार्ड के लिए नए पोर्टल की शुरुआत कर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं| Happy Card का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा| हम इस पोस्ट में Happy Card Haryana Roadways के बारे में विस्तार से जानेंगे पूरी जानकारी के लिए पोस्ट अंत तक पढ़े|

हरियाणा हैप्पी कार्ड क्या है?

हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत 1 लाख रुपए तक वार्षिक आय वाले परिवारों को हैप्पी कार्ड उपलब्ध कराए जाएंगे| इस कार्ड पर लाभार्थी को प्रतिवर्ष 1000 किलोमीटर मुफ्त यात्रा का लाभ दिया जाएगा| इस योजना का लाभ हरियाणा 22.89 लाख परिवारों के 84 लाख लोगों को दिया जाएगा| मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी खट्टर द्वारा इस योजना को शुरू करते हुए अंत्योदय परिवार के 6 सदस्यों को सांकेतिक रूप से मोबिलिटी कार्ड प्रदान किए गए|

हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के माध्यम से लाभार्थियों को हरियाणा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए ई टिकटिंग प्रणाली से जोड़ा जाएगा और एक स्मार्ट कार्ड(हैप्पी कार्ड) जारी किया जाएगा| हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना के लिए लगभग 600 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे|

Happy Card Haryana Roadways

आर्टिकल में जानकारीहरियाणा हैप्पी कार्ड
योजना का नामहरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना
किसने शुरू कीमुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
लाभार्थीराज्य के अंत्योदय परिवार
उद्देश्यअंत्योदय परिवारों को निशुल्क बस यात्रा उपलब्ध कराना
लाभप्रति वर्ष 1000 किलोमीटर निशुल्क यात्रा
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटebooking.hrtransport.gov.in

हरियाणा हैप्पी कार्ड लाभ एवं विशेषताएं

  • हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत अंत्योदय परिवारों को हैप्पी कार्ड जारी किए जाएंगे|
  • प्रत्येक हैप्पी कार्ड पर प्रतिवर्ष 1000 किलोमीटर निशुल्क यात्रा दी जाएगी|
  • एक हैप्पी कार्ड के लिए लाभार्थी को ₹50 का शुल्क देना होगा| और बाकी कार्ड की लागत 109 रुपए और कार्ड वार्षिक रख रखाव 79 शुल्क भी सरकार द्वारा वहन किया जाएगा|
  • हैप्पी योजना के तहत लाभार्थी को प्रतिवर्ष लगभग 500 करोड रुपए की वार्षिक सब्सिडी दी जाएगी|
  • हरियाणा सरकार द्वारा इस योजना के कार्यान्वयन पर लगभग 600 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे|
  • लाभार्थी को परिवार पहचान पत्र के माध्यम से हैप्पी कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा|

हरियाणा हैप्पी कार्ड पात्रता

  • हरियाणा के मूल निवासी इस योजना का लाभ ले सकते हैं|
  • परिवार की सालाना आय एक लाख रुपए या उससे कम होनी चाहिए|
  • अंत्योदय श्रेणी में आने वाले परिवार इस योजना का लाभ ले सकते हैं|
  • परिवार पहचान पत्र में आय वेरीफाई होनी चाहिए|

हरियाणा वन मित्र योजना रजिस्ट्रेशन

हरियाणा हैप्पी कार्ड दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • परिवार पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

हरियाणा हैप्पी कार्ड आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले हरियाणा ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
  • होम पेज पर Apply Happy Card के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • अब परिवार पहचान पत्र नंबर दर्ज करें, कैप्चा कोड दर्ज करें|
  • Send OTP TO Verify के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • ओटीपी वेरीफाई करते ही आपके सामने परिवार के मेंबर्स की जानकारी आ जाएगी|

हरियाणा मुख्यमंत्री मातृत्व सहायता योजना

  • अब जिस मेंबर का आपको हैप्पी कार्ड आवेदन करना है उसका चयन करें|
  • अब मोबाइल नंबर दर्ज करें, आधार कार्ड नंबर दर्ज करें|
  • कैप्चा कोड दर्ज करें और सेंड ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • अब आधार से रजिस्टर नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज कर वेरीफाई करें|
  • अब अप्लाई की ऑप्शन पर क्लिक कर दें|

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में नाम चेक करें

  • इस प्रकार से आप हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन कर पाएंगे|
  • आवेदन करने के 15 दिन बाद आप अपने नजदीकी रोडवेज कार्यालय में जाकर हैप्पी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं|

Important Link

Haryana Happy Card Apply OnlineClick Here
Check Other PostsFamilyid.in

FAQ

Haryana Roadways Happy Card Official website?

https://ebooking.hrtransport.gov.in/#/ppp/apply/happy

हरियाणा हैप्पी कार्ड कोन बनवा सकता है?

वार्षिक 1 लाख आय वाले परिवार हैप्पी कार्ड बनवा सकते है|

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

24 thoughts on “हरियाणा हैप्पी कार्ड ऑनलाइन आवेदन करें: Happy Card Haryana Roadways”

  1. पहले तो ओटीपी आ नहीं रहा था उसके बाद जब आया तो अब ओटीपी डालते ही दिखा रहा है no response from adhar varification system

  2. Bhai maine 5 sadashyo ka apply kiya tha, 3 ka otp massage aya tha aur vo ban bhi gaye, lekin ab 25 din ho gaye baaki 2 ka otp massage nahi aya , kuch pata ho to reply please

  3. Bhai Mene March me apply liya tha.OTP bhi aa gya tha.verify bhi ho gya lakin abhi Tak bna nhi h .mene 4 condidate ka apply Kiya tha.roadways dippo Wale bolte h ki ek last MSG or aayega tab banega…..itna time to nhi lagna chahiye March me apply Kiya h mene..

  4. MERA BAN GAYA PER MERI MOTHER KA NAHI BAN RAHA OTP DALANE KE BAD BHI YEH MSG ATA
    K-100-RESIDENT AUTHENTICATION FAILED403-MAXIMUM NUMBER OF ATTEMPTS FOR OTP MATCH IS EXCEEDED OR OTP IS NOT GENRATED. PLEASE GENRATED A FRESH OTP AND TRY TO AUTHENTICATE AGAIN

  5. Bhai maine march m apply kiya tha or abhi tk nhi bna deppo vale ye bolte h ki ek last msg aayga uske bad hi hm idher se tumare card ko denge

Leave a Comment