Haryana News: हरियाणा सरकार बेरोजगार युवाओं को दे रही 3500 रुपए हर महीने

हरियाणा सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए सक्षम योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत हर बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार आर्थिक सहायता राशि दी जाती है। यह राशि कक्षा 12वीं पास युवाओं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन युवाओं तक दी जा रही है। अगर आप हरियाणा के निवासी हैं और आप बेरोजगार हैं तो इस योजना के तहत बिना कोई काम किया घर बैठे ₹3500 तक सरकार की तरफ से प्राप्त कर सकते हैं।

क्या है सक्षम योजना?

सक्षम योजना हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई वह योजना है जिसके तहत बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता राशि देना है व रोजगार उपलब्ध करवाना है। इस योजना के तहत अगर कोई युवा को रोजगार मिलता है तो उसे काम करने की अलग से सैलरी दी जाएगी। यह सैलरी भी योग्यता के अनुसार अलग-अलग है। इसके अलावा अगर किसी प्रकार कोई कार्य नहीं मिलता है तो सरकार की तरफ से घर बैठे योग्यता के अनुसार ₹3500 तक की राशि दी जा रही है।

बेरोजगारी भत्ता राशि

इस स्कीम के तहत कक्षा 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹1200 की राशि सरकार के द्वारा दी जाएगी। इसके अलावा ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹2000 की राशि दी जाएगी। इसी प्रकार से पोस्ट ग्रेजुएशन बेरोजगार युवा को हर महीने ₹3500 की राशि दी जा रही है।

हरियाणा सक्षम योजना के लिए पात्रता

  • हरियाणा का वह बेरोजगार जिसकी आयु 21 वर्ष से अधिक और 35 वर्ष से कम है आवेदन कर सकता है।
  • इस योजना में केवल रेगुलर पढ़ाई करने वाले ही आवेदन कर सकते हैं ओपन स्कूल या प्राइवेट स्टूडेंट इस योजना के लिए एलिजिबल नहीं है।
  • इस योजना का लाभ केवल बेरोजगार युवा ही ले सकते हैं अगर आप कोई कार्य या प्राइवेट जॉब करते हैं तो इस योजना के लिए पात्र हैं।
  • एक बार आवेदन करने के बाद 3 वर्ष तक लाभ लिया जा सकता है उसके बाद रिन्यू भी करवा सकते हैं।

आवेदन के लिए दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • सिग्नेचर
  • कक्षा 10वीं 12वीं व अन्य डिग्री सर्टिफिकेट (रेगुलर पास)
  • इनकम सर्टिफिकेट 3 लाख से कम होना चाहिए
  • हरियाणा डोमिसाइल सर्टिफिकेट
  • बैंक कॉपी
  • अनइंप्लॉयमेंट आईडी

हरियाणा सक्षम योजना आवेदन प्रक्रिया

हरियाणा साक्षम योजना में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट https://hreyahs.gov.in/पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करेंगे और आवेदन प्रक्रिया पूरी करेंगे। लेकिन ध्यान देना है कि इसमें आवेदन केवल एक बार किया जा सकता है इसलिए सभी भरी गई जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी होगी। या आप अपने नजदीक किसी भी सीएससी सेंटर पर जाकर आवेदन करवा सकते हैं।

Leave a Comment