भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने अगस्त में हुई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट बना लिया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से HTET परीक्षा 30 और 31 जुलाई को आयोजित की गई थी. सूत्रों के अनुसार इस बार रिजल्ट करीबन 13.75 प्रतिशत होगा. इससे पहले उम्मीदवारों को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन करवानी होगी जिससे लिए बोर्ड की तरफ से केंद्र और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है. सभी उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट से लिस्ट को चेक कर सकते हैं और अपनी बायोमेट्रिक की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं.

25 व 26 अगस्त को होगी बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तीनों लेवल की परीक्षाओं के 46,094 परीक्षार्थियों को बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है. बता दें कि बोर्ड पास परीक्षार्थियों को ही बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन के लिए बुलाता है. 30 व 31 जुलाई को हुई परीक्षा के बाद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने लगभग 21 दिन में परिणाम तैयार कर लिया है. 25 व 26 अगस्त को डिस्ट्रिक्ट लेवल पर बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन होगी. जो परीक्षार्थी बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन नहीं करवाता है, उनका रिजल्ट जारी नहीं होगा.
हर लेवल में इतने परीक्षार्थी पास
परिणाम में सामान्य वर्ग में 150 में से 90 अंक लेने वाले परीक्षार्थी और एससी वर्ग में 150 में से 83 अंक प्राप्त करने वाला परीक्षार्थी पास होता है. जानकारी के मुताबिक लेवल एक में 66,244 परीक्षार्थियों में 10,492 परीक्षार्थी पास हुए हैं. जो करीब 15.84 प्रतिशत है. लेवल दो में 1,68,278 में से 26,450 परीक्षार्थी यानी 15.72 प्रतिशत और लेवल तीन में 1,00,539 में से 9,152 परीक्षार्थी यानी 9.11 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं. पिछले साल की बात करें तो उसकी अपेक्षा इस साल लेवल एक का परिणाम काफी कम रहा है. पिछले साल लेवल एक में 21.74 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की थी.
परीक्षार्थियों को मिले ग्रेस मार्क्स
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (HTET) के कुछ पास परीक्षार्थियों ने कुछ सवालो और जवाबों पर सवाल उठाए थे. जिसके बाद बोर्ड एक्सपर्ट के सामने उनके सवाल पेश किये गए. कुछ प्रश्नों को बोर्ड एक्सपर्ट ने भी सही माना है. ऐसे में बोर्ड द्वारा उन प्रश्नों के लिए परीक्षार्थियों को ग्रेस मार्क्स दिए गए है.
किसी भी जिले में करवा सकते हैं बायोमेट्रिक
बोर्ड के अध्यक्ष डॉ पवन कुमार का कहना है कि सभी अभ्यर्थी जिलास्तर पर या हरियाणा में जहां भी है, उस जिले में बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन करवा सकते है. दूसरे राज्यों के परीक्षार्थी भी हरियाणा के पास लगते जिलों में अपनी बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करवा सकते है. परीक्षार्थी ध्यान रखें कि बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन नहीं करवाने वाले परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी नहीं किया जाएगा. ऐसे में सभी उम्मीदवार समय से अपनी बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन पूरी कर ले.