एप्पल स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के बारे में तो हर कोई जनता है, जो की अपने ग्राहकों के लिए एक से एक स्मार्टफोन लॉन्च करती है। एप्पल का सबसे खास स्मार्टफोन जिसे सितंबर 2021 में लॉन्च किया गया था। वर्तमान में Apple iPhone 13 की खरीदी पर एक बेहतर डील मिल रही है। यह डील Amazon पर अपने लॉन्च की कीमत से 36,491 रुपये सस्ता मिल रहा है। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो आइये जानते है शॉपिंग साइट्स अमेजन पर मिलने वाले ऑफर के बारे में।
iPhone 13 डिज़ाइन और डिस्प्ले
दोस्तों, इस iPhone 13 का डिज़ाइन काफी प्रीमियम और आकर्षक रखा गया है, जो एयरोस्पेस-ग्रेड एल्युमिनियम फ्रेम और सिरेमिक शील्ड फ्रंट के साथ आता है। यह फोन हल्का और मजबूत है, जो हाथ में काफी शानदार लगता है। iPhone 13 को फ्लैट-एज डिज़ाइन दिया गया है, जो iPhone 12 के समान दिखता है लेकिन कैमरा मॉड्यूल को तिरछे व्यवस्थित किया गया है, जिससे यह अलग पहचान बनाता है। इसके साथ ही 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गयी है, जो OLED टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है। इसमें 460 ppi, 800 nits ब्राइटनेस, ट्रू टोन और 2000000:1 कॉन्ट्रास्ट रेश्यो मिलता है।
iPhone 13 प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस iPhone 13 में ग्राहकों के लिए एप्पल कंपनी ने अपना सबसे तेज और पावरफुल प्रोसेसर दिया है, जो A15 Bionic चिपसेट है। यह 16-core Neural Engine प्रोसेसर है जिसमें 4 कोर जीपीयू और 6 कोर सीपीयू शामिल हैं। यह 5G सपोर्ट करता है और 6GHz फ्रिक्वेंसी पर काम करता है। यह प्रोसेसर iPhone 12 के A14 Bionic से अधिक तेज़ है और बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस, गेमिंग और कैमरा प्रोसेसिंग प्रदान करता है। इसके अलावा डिवाइस आउट ऑफ द बॉक्स iOS 15 पर काम करता है।
iPhone 13 का कैमरा
अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए एप्पल कंपनी के सभी फ़ोन में काफी शानदार कैमरा क्वालिटी दी जाती है। इस Apple iPhone 13 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12MP का वाइड और 12MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस शामिल है। नाइट मोड, डीप फ्यूज़न, स्मार्ट HDR 4 और सिनेमैटिक मोड जैसी एडवांस टेकनीक की मदद से यह कम रोशनी में भी बेहतरीन तस्वीरें कैप्चर करता है। वहीं फ्रंट पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का ट्रू डेफ्थ कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा नाइट मोड और 4K रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स को प्रोफेशनल-लेवल फोटो और वीडियो मिलते हैं।
iPhone 13 की बैटरी
एप्पल के फ़ोन में अक्सर लोगो को बैटरी से काफी शिकायत होती है लेकिन कंपनी ने अपने इस फ़ोन में 3,227mAh बैटरी दी है। जो की 19 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 75 घंटे का ऑडियो प्लेबैक देती है। वहीं फोन तेजी से चार्ज करने के लिए 20वॉट फास्ट चार्जिंग दी गई है जो इसे 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज कर सकती है। यह बैटरी लाइफ iOS के पावर मैनेजमेंट फीचर्स और A15 Bionic चिप के ऊर्जा-कुशल डिज़ाइन की वजह से बेहतर होती है।
iPhone 13 कीमत और डिस्काउंट ऑफर
अब कीमत के बारे में बात करे तो Amazon वेबसाइट पर यह स्मार्टफोन 43,499 रुपये (128GB वेरिएंट) की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है। हालांकि, लॉन्च के समय इसकी कीमत 79,990 रुपये थी जो कि साल 2021 में भारत में आया था। ऐसे में अगर देखे तो यह लॉन्च की कीमत से 36,491 रुपये कम में बेचा जा रहा है। इसके अलावा, अगर आप चाहे तो फोन को नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते है।