Ladli Pension Scheme in Haryana : हरियाणा लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना 2024

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Ladli Pension Scheme in Haryana : हरियाणा लाडली पेंशन स्कीम का लाभ सभी वर्ग के लोग ले सकते है | लाडली पेंशन स्कीम कैसे आपको अप्लाई करनी है, क्या क्या दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी सब जानेगे इस पोस्ट में | हरियाणा लाडली पेंशन स्कीम एप्लीकेशन फॉर्म भी आपको इस पोस्ट में मिल जाएगा |

Ladli Pension Scheme in Haryana

Ladli Pension Scheme in Haryana

हरियाणा लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना क्या है

अगर किसी परिवार में सिर्फ बेटियां ने जन्म लिया है | उस परिवार में बेटा पैदा नहीं हुआ तो इस स्थिति में सरकार द्वारा उस परिवार को बेटियों के पालन पोषण के लिए हर महीने पेंशन दी जाती है | यह पेंशन बेटिओं की माता को दी जाती है | अगर बेटिओं की माता जीवित नहीं है तो इस स्थिति में पिता की भी पेंशन लगाई जा सकती है |

हरियाणा लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना लाभ

लाडली सामाजिक सुरक्षा भता योजना में लाभार्थी को हर महीने Rs 2750/- पेंशन दी जाती है |

हरियाणा लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना पात्रता

लाडली सामाजिक सुरक्षा भता योजना का लाभ लेने के लिए माता या पिता की उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए और बेटी के जन्म होने के 15 वर्ष बाद इस स्कीम को अप्लाई कर पाएंगे | लाडली सामाजिक सुरक्षा भता योजना का लाभ लेने के लिए परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख से कम होनी चाहिए और फैमिली आईडी में आय वेरीफाई होनी चाहिए | आपकी फैमिली आईडी में कितनी आय वेरीफाई है यहाँ से चेक करें |

हरियाणा लाडली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना दस्तावेज

लाडली सामाजिक सुरक्षा भता योजना लाभ लेने के लिए आपके पास यह सब दस्तावेज होने चाहए :

  • फैमिली आईडी
  • माता पिता का आधार कार्ड
  • हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता (आवेदक का)
  • आवेदक का जन्म का प्रूफ (जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल सर्टिफिकेट)
  • बटियों का जन्म का प्रूफ (जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल सर्टिफिकेट)
  • आवेदक की फोटो
  • बटियों की फोटो
  • एप्लीकेशन फॉर्म (इसी पोस्ट में निचे दे दिया गया है)

लाडली सामाजिक सुरक्षा भता योजना अप्लाई कैसे करें

लाडली सामाजिक सुरक्षा भता योजना अप्लाई करने के लिए पोस्ट में बताए गए दस्तावेज के लेकर आप किसी भी CSC सेंटर से फॉर्म अप्लाई करवा सकते है या निचे दी गई विडियो देख कर खुद से अप्लाई कर सकते है |

Important Link

Haryana Ladli Pension Application Form PDFApplication Form
Haryana Ladli Pension Apply onlineClick Here
Haryana Pension Status Check LinkClick Here
Check Latest PostsFamilyid.in

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment