नमो शेतकरी योजना पहली किस्त जारी: Namo Shetkari Yojana 1st Installment

महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य की किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की तर्ज पर शुरू की नमो शेतकरी योजना की Namo Shetkari Yojana 1st Installment जारी कर दी गई है| इस योजना के तहत पहली किस्त को 10 अक्टूबर 2023 को राज्य मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिली थी| Namo Shetkari Yojana के तहत इंतजार कर रहे राज्य की किसानों का इंतजार अब खत्म हो गया है| हम इस पोस्ट में नमो शेतकरी योजना पहली किस्त के बारे में विस्तार से जानेंगे पूरी जानकारी के लिए पोस्ट अंत तक पढ़े|

Namo Shetkari Yojana 1st Installment

नमो शेतकरी योजना पहली किस्त

महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के छोटे और सीमांत किसानों को आर्थिक सहायता देने के लिए नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गई| इस योजना के तहत राज्य के पात्र किसानों को प्रतिवर्ष ₹6000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी| यह आर्थिक सहायता किसानों को तीन किस्तों के रूप में ₹2000 प्रति किस्त के हिसाब से दी जाएगी| इस योजना को केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मन निधि योजना की तर्ज पर शुरू किया गया है| महाराष्ट्र के किसान केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों योजनाओं का लाभ प्राप्त कर प्रतिवर्ष 12000 पर का लाभ ले सकेंगे|

Namo Shetkari Yojana 1st Installment

आर्टिकल में जानकारीनमो शेतकरी योजना पहली किस्त जारी तिथि
योजना का नामनमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना
किसने शुरू कीमहाराष्ट्र सरकार
लाभार्थीराज्य के किसान
उद्देश्यराज्य के किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
राज्यमहाराष्ट्र
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटkrishi.maharashtra.gov.in

Namo Shetkari Yojana 1st Installment Date

बता दें कि इस योजना के तहत पहली किस्त जारी को मंजूरी मिल गई है और इस योजना के तहत किसानों को पहली किस्त जारी करने के लिए सरकार द्वारा 1720 करोड रुपए का फंड जारी किया जाएगा| राज्य के किसानों के बैंक खाते में पहली किस्त का पैसा डीबीटी यानी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से भेजा जाएगा| जो भी राज्य के किसान केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं उन्हें इस योजना का लाभ सीधा मिलेगा|

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना

नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना पात्रता

  • इस योजना का लाभ केवल महाराष्ट्र के मूल निवासी किसान ही ले सकते हैं|
  • राज्य के छोटे एवं सीमांत किसान इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
  • आवेदक किस महाराष्ट्र के कृषि विभाग में पंजीकृत होना चाहिए|
  • किसान के खुद के पास भूमि होनी चाहिए|
  • राज्य का किसान आयकर दाता नहीं होना चाहिए|
  • आवेदक का बैंक खाते के साथ आधार कार्ड लिंक होना चाहिए|

नमो शेतकरी योजना पहली किस्त कैसे चेक करें

अगर आप नमो शेतकरी योजना के तहत Namo Shetkari Yojana 1st Installment देखना चाहते हैं तो नीचे बताइए प्रक्रिया अनुसार सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं:

  • सबसे पहले नमो शेतकरी महा सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
  • होम पेज पर लाभार्थी सूची के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज आएगा इसमें आपसे पूछी गई जानकारी दर्ज करें|
  • जानकारी दर्ज कर देने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • अब आपके सामने Namo Shetkari Yojana 1st Installment सूची आ जाएगी|
  • इस सूची में अपना नाम चेक करें|
  • इस तरह से आप नमो शेतकरी योजना पहली किस्त अपना नाम चेक कर सकते हैं|
Namo Shetkari Yojana 1st Installment ListClick Here
Check Other PostsFamilyid.in

FAQ

नमो शेतकरी योजना की पहली किस्त को मंजूरी कब मिली थी?

10 अक्टूबर 2023 को

नमो शेतकरी योजना के तहत राज्य के कितने किसानों को लाभ मिलेगा?

1.5 करोड़ किसान

2 thoughts on “नमो शेतकरी योजना पहली किस्त जारी: Namo Shetkari Yojana 1st Installment”

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon