अब घर बैठ कर सकेंगे आधार कार्ड अपडेट शुरू हुई नई सुविधा, यहां से जाने पूरी अपडेट

By Vijay

Published On:

Follow Us
aadhar card

नई दिल्ली। अब आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि या मोबाइल नंबर जैसी जानकारी अपडेट कराने के लिए आपको केंद्र के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने लोगों की सुविधा को देखते हुए एक नई ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की है, जिसके तहत नागरिक घर बैठे ही अपने आधार कार्ड में जरूरी सुधार कर सकते हैं।

समाचार एजेंसी (IANS) और UIDAI के अनुसार 14 जून 2026 तक निशुल्क आधार अपडेट कर सकते हैं। कार्डधारकों द्वारा दी गई जानकारी जैसे नाम पता का सत्यापन अब पैन कार्ड पासपोर्ट ड्राइविंग लाइसेंस या राशन कार्ड से अपने आप हो जाएगा.

घर बैठे ऐसे करें आधार अपडेट

UIDAI ने आधार धारकों के लिए प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है। सबसे पहले आपको myAadhaar.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा। वहां अपने आधार नंबर और ओटीपी की मदद से लॉगिन करें। लॉगिन के बाद “डॉक्यूमेंट अपडेट” विकल्प चुनें। अब आपसे पहचान और पते से संबंधित दस्तावेज अपलोड करने को कहा जाएगा। जरूरी दस्तावेज अपलोड करने के बाद आपकी जानकारी UIDAI सिस्टम में सत्यापित कर ली जाएगी।

सिस्टम द्वारा विवरण जांचे जाने के बाद आपको एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) प्राप्त होगा, जिससे आप अपने आवेदन की स्थिति ऑनलाइन ट्रैक कर सकेंगे। UIDAI का कहना है कि सभी वैध अपडेट्स को कुछ कार्य दिवसों के भीतर स्वीकृत किया जाएगा।

कौन-कौन सी जानकारी अपडेट कर सकते हैं

इस नई सुविधा के तहत नागरिक अपने नाम, पता, जन्मतिथि, और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। वहीं, फिंगरप्रिंट या आइरिस जैसी बायोमेट्रिक डिटेल्स में बदलाव करने के लिए केंद्र पर जाना होगा।

फ्री अपडेट सुविधा कब तक

UIDAI की ओर से यह मुफ्त अपडेट सुविधा 14 जून 2026 तक जारी रहेगी। इस अवधि के बाद अगर कोई व्यक्ति आधार में बदलाव कराना चाहता है, तो उसे निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा।

फ्री अवधि के बाद कितना देना होगा शुल्क

14 जून 2026 के बाद अगर आप अपना नाम, पता या मोबाइल नंबर बदलवाना चाहते हैं, तो ऑनलाइन या केंद्र के माध्यम से आपको 75 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, फिंगरप्रिंट या आइरिस अपडेट कराने के लिए 125 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा, आधार का नया प्रिंट निकालने पर 40 रुपये और PVC कार्ड प्राप्त करने पर 75 रुपये का शुल्क देना होगा।