पेटीएम एजेंट कैसे बने: Paytm KYC Agent Apply Online

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

अगर आपका कॉमन सर्विस सेंटर संचालक हैं तो आप भी Paytm Agent बनकर 10000 रुपए से ₹30000 तक महीना कमा सकते हैं| पेटीएम एजेंट के माध्यम से आप पेटीएम ग्राहकों को ऑनलाइन में ऑफलाइन सेवाएं प्रदान कर सकते हैं| पेटीएम सर्विस एजेंट के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है| Paytm Service Agent बनने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| हम इस पोस्ट में जानेंगे पेटीएम एजेंट बनने के लिए किस तरह से आपको आवेदन करना है|

Paytm KYC Agent Apply Online

Paytm Service Agent क्या है?

पेटीएम सर्विस एजेंट देश का कोई भी नागरिक बन सकता है| पेटीएम एजेंट प्रोग्राम का उद्घाटन 2010 में किया गया था| जिस तरह से एलआईसी एजेंट लिक के उत्पाद पॉलिसी वगैरा बेचता है उसी प्रकार से पेटीएम एजेंट पेटीएम सर्विस उपलब्ध करवाता है| पेटीएम एजेंट की कोई निश्चित सैलरी नहीं होती| वह केवल कमीशन के माध्यम से कमाई कर सकता है| पेटीएम एजेंट को हर सर्विस के लिए कमीशन दिया जाता है| पेटीएम एजेंट मनी ट्रांसफर, बिजली बिल, मोबाइल रिचार्ज, ट्रेन टिकट आदि के माध्यम से अच्छी कमाई कर सकता है| पेटीएम एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा|

पेटीएम एजेंट बनने के फायदे

  • आप देश देश के किसी भी स्थान पर पेटीएम एजेंट बनकर कार्य कर सकते हैं|
  • Paytm KYC के लिए आपके नजदीकी ग्राहकों को आपका पता पेटीएम एप के माध्यम से दिया जाएगा|
  • पेटीएम केवाईसी करने पर कमीशन प्राप्त होगा|
  • पेटीएम की विभिन्न प्रकार की सर्विसों के माध्यम से 30000 पर तक कमाए जा सकते हैं|
  • पेटीएम एजेंट रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कोई भी शुल्क देनी जा सकता नहीं है|
  • पेटीएम सर्विस एजेंट का कार्य आप फुल टाइम और हाफ टाइम भी कर सकते हैं|

Paytem Agent के तहत आने वाले कार्य

पेटीएम एजेंट के माध्यम से निम्नलिखित कार्यों के माध्यम से कमीशन कमाए जा सकता है:

  • मनी ट्रांसफर
  • पेटीएम बैंक एटीएम बुकिंग
  • मोबाइल रिचार्ज
  • इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट
  • पेटीएम फास्टैग
  • पेटीएम साउंड बॉक्स
  • पेटीएम क्यूआर कोड
  • मूवी टिकट, ट्रेन टिकट, मोबाइल रिचार्ज

पेटीएम एजेंट के लिए पात्रता

Paytem Service Agent बनने के लिए आपके पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए:

  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए|
  • आवेदन की कम से कम दसवीं पास होनी चाहिए|
  • Paytm Agent बनने के लिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना चाहिए|
  • आवेदक को कम्युनिकेशन एंड नेटवर्किंग स्किल होनी चाहिए|
  • केवाईसी हेतु फिंगरप्रिंट स्कैनर होनी चाहिए|

 सीएससी सेंटर कैसे खोलें

Paytm Service Agent बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

पेटीएम एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया किस प्रकार से है:

  • सबसे पहले आपको पेटीएम सर्विस एजेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है|
  • होम पेज पर आपसे मांगी गई जानकारी जैसे आवेदक का नाम, मोबाइल नंबर, पता, बिजनेस, पिन कोड आदि को दर्ज करना है|
  • अब आपको Do you Have A Fixed Outlet के ऑप्शन में Yes करना है|
  • उसके बाद आपको Are You an existing Customer Service Point for any Other bank के क्षेत्र में NO करना है|
  • अब आपको Paytem Agent Registration Form भर लेने के बाद Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से आपको सूचित किया जाएगा कि आपका एजेंट के लिए रजिस्ट्रेशन हो गया है और जल्द ही पेटीएम टीम आपसे संपर्क करेगी|
  •  कुछ से दिनों बाद पेटीएम टीम द्वारा आपसे संपर्क किया जाएगा|
  • अंत में आवेदन के पैन कार्ड आधार कार्ड को वेरीफाई किया जाएगा|

Important Link

Paytem Service Agent Registration LinkClick Here
Check Other PostsFamilyid.in

FAQ

Paytm Agent Registration Link?

https://paytm.com/psa#paytm-opportunity

Leave a Comment