PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना नए आवेदन शुरू

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024: आपको केंद्र सरकार की पीएम सूर्य घर योजना के बारे में तो पता ही होगा, जिसको लागू करने की घोषणा पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले जनवरी के शुरुआत में की थी। बता दे इस योजना के माध्यम से देशभर के 1 करोड़ घरों को मुफ्त बिजली का लाभ दिया जायेगा।

जिसके लिए लाभार्थियों को सोलर प्लेट लगवाने की सुविधा दी जाएगी। इस कल्याणकारी योजना के माध्यम से सोलर पेनल पर सरकार द्वारा 78 हजार रूपए तक की सब्सिडी देने का प्रावधान रखा गया है। योजना की सम्पूर्ण जानकारी जानने के लिए आपको यह लेख अंत तक पूरा जरूर पढ़ना चाहिए।

PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana 2024

आपको बता दे सरकार की इस योजना से सोलर पेनल लगवाने पर बढ़ावा दिया जा रहा है। अतः सोलर पेनल मेंbलगने वाले अधिक खर्चे के कारण सरकार ने सब्सिडी राशि प्रदान करने का प्रावधान रखा है। यदि आप 1 KW के साथ सोलर पेनल लगवाने है।

तो आपको सरकार की तरफ से 18 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। वही 2 किलोवाट के सोलर पेनल के लिए 30 हजार रूपए तथा 3 किलोवाट सोलर के लिए 78 हजार रूपए की सब्सिडी प्रदान करनें का प्रावधान रखा गया है। सोलर पेनल इंस्टालेशन के 30 दिनों के अंदर लाभार्थियों के खाते में अनुदान की राशि प्राप्त हो जायेगी।

सोलर पेनल पर खर्च

यदि आप 1 KW की सोलर प्लेट अपने घर की छत पर लगवाते है तो उसमे करीब 90 हजार रूपए का खर्च आएगा। वही 1.5 लाख रुपए के लगभग का खर्च 2 किलोवाट वाली सोलर पेनल पर और 3 किलोवाट की सोलर प्लेट लगवाने पर 2 लाख रूपए का खर्च देखने को मिलेगा।

यदि आपके पास सब्सिडी निकालकर लगने वाला निवेश भी नहीं है, तो आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि सरकार ने इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी के साथ ही सोलर पैनल के लिए लोन देने का भी प्रावधान रखा है। जो कि आसान किश्तों में काफी कम ब्याज दर पर रहेगा।

पीएम सूर्या घर योजना की पात्रता

  • इस योजना के लिए सरकार ने कुछ पात्रता मानदंडों का भी निर्धारण किया गया है ताकि पात्र और जरूरतमंद लोगों को ही इसका लाभ मिल सके।
  • इस योजना के अंतर्गत पात्र होने के लिए उम्मीदवार या उसके परिवार के किसी भी सदस्य की सरकारी नौकरी नही होनी चाहिए।
  • वही अगर आपकी आय वार्षिक तौर पर डेढ़ लाख रूपए से कम है तो आपको इस योजना के अंतर्गत सोलर पर सब्सिडी का लाभ दिया जायेगा।
  • सिर्फ भारत देश के मूल निवासी ही इस योजना के लिए पात्र है।

Ayushman Card Apply Online 2024

ऐसे करे योजना के लिए अपना आवेदन

  • यदि आप इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपने क्रोम ब्राउजर पर पीएम सूर्य घर योजना की अधिकारिक वेबसाइट को खोल लेना है।
  • अब आपको यहां पर रजिस्टर पर क्लिक करके पूछी गई जानकारी जैसे राज्य का नाम, जिले का नाम, विद्युत वितरण कम्पनी आदि का चयन करना है, फिर अपना बिजली उपभोक्ता नंबर तथा मोबाइल नंबर दर्ज करके पंजीकरण कर लेना है।
  • अब इसके बाद प्राप्त लॉगिन आईडी तथा पासवर्ड की सहायता से लॉगिन कर ले। फिर सोलर रूफटॉप के आवेदन पत्र को ओपन करके उसमे पूछी जानकारी भर लेनी है, और सबमिट विकल्प पर क्लिक करके आवेदन जमा करना है।
  • इस तरह आपका आवेदन इस योजना के लिए सफलतापूर्वक जमा हो जायेगा।

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon