घर बैठे रेड क्रॉस फर्स्ट ऐड सर्टिफिकेट बनाए : Red Cross Certificate for Driving licence online

Red Cross Certificate for Driving licence Online : अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते हैं तो वहां पर आपसे सबसे पहले रेड क्रॉस फर्स्ट ऐड सर्टिफिकेट मांगा जाता है तो इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं रेड क्रॉस सर्टिफिकेट किस प्रकार से आपको बनाना है अभी ऑनलाइन ट्रेनिंग स्टार्ट हो चुकी है आप घर बैठे रेड क्रॉस फर्स्ट ऐड सर्टिफिकेट बना सकते हैं आवेदन प्रक्रिया से लेकर डाउनलोड तक इस पोस्ट में बताएंगे |

Red Cross Certificate for Driving licence online
Red Cross Certificate for Driving licence online

रेड क्रॉस फर्स्ट ऐड सर्टिफिकेट क्या होता है (Red Cross Certificate for Driving licence)

रेड क्रॉस फर्स्ट एट सर्टिफिकेट वह सर्टिफिकेट है जिसमें सबसे पहले आपको रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से दिशा निर्देश दिए जाते हैं ताकि यातायात दुर्घटना के समय सबसे पहले कौन सा ट्रीटमेंट दुर्घटनाग्रस्त को दिया जाना है उसके बारे में बताया जाता है | समय रहते अगर यातायात दुर्घटना में दुर्घटनाग्रस्त को ट्रीटमेंट मिल सके तो दुर्घटनाग्रस्त की जान बच सकती है | इसलिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले इस सर्टिफिकेट की मांग की जाती है |

Red Cross First Aid Certificate Registration Fees

  • Rs 300/- All Candidates

रेड क्रॉस फर्स्ट सर्टिफिकेट कैसे बनाएं

रेड क्रॉस फर्स्ट एट सर्टिफिकेट बनाने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं उसके बाद इसकी ट्रेनिंग होती है | रेड क्रॉस फर्स्ट एड की ट्रेनिंग आप ऑनलाइन भी दे सकते हैं और ऑफलाइन भी दे सकते हैं | तो चलिए बात कर लेते हैं किस बात से आपको ऑनलाइन करना है :

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाना है|
  • अब आपको बेसिक ट्रेंनिंग फॉर ड्राइविंग लाइसेंस वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा इसमें आप अपनी जानकारी भरकर सबमिट करेंगे
  • अब आपके सामने ट्रेनिंग वाला पेज खुलकर सामने आ जाएगा इसमें आपको सेलेक्ट कर लेना है कि आपको ट्रेंनिंग ऑनलाइन करनी है या फिर ऑफलाइन करनी है|
  • अब आपके सामने फीस वाला पेज आ जाता है जिसमें की आपको ₹300 का फीस पेमेंट कर देना है |
  • अब आपके सामने आपका पंजीकरण संख्या आ जाएगी |
  • अब आपको अपनी पंजीकरण संख्या और अपनी जन्म तारीख बढ़ाकर पोर्टल पर लॉगिन हो जाना है |
  • अब आपके सामने साइड में ऑनलाइन ट्रेनिंग का ऑप्शन देखने को मिलेगा आपको उसे ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • अब आपकी ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी जिसे आपको 100% कंप्लीट करना होगा उसके बाद आपका एक एग्जाम होगा 15 प्रश्न का |
  • ट्रेनिंग 100% कंप्लीट करने के बाद आपके एग्जाम वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है आपका एग्जाम शुरू हो जाएगा |
  • एग्जाम में आपसे यातायात से संबंधित और जो भी आपको ट्रेनिंग के दौरान बताया गया है उसे संबंधित 15 प्रश्न पूछे जाएंगे |
  • एग्जाम पूरा करने के बाद आपके सामने रिजल्ट आ जाएगा और और आपके सामने सर्टिफिकेट डाउनलोड का ऑप्शन आ जाएगा आप ऑप्शन पर क्लिक करके अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर पाएंगे |

Important Link

Red Cross Certificate for Driving licence onlineClick Here
First aid certificate check onlineClick Here
Check Other PostsFamilyid.in

FAQ

Red Cross First Aid Certificate download?

Go to Red Cross Official Website https://haryanaredcross.in

first aid certificate check online?

To Verify First Aid Certificate Go To https://haryanaredcross.in/VerifyCertificate.aspx

9 thoughts on “घर बैठे रेड क्रॉस फर्स्ट ऐड सर्टिफिकेट बनाए : Red Cross Certificate for Driving licence online”

  1. Reply please
    ……
    …………….
    Sir conductor license ke liye online first Aid training ka koi option hai kya

Leave a Comment