UP Family ID Registration : उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान योजना 2024

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

UP Family ID Registration : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी के द्वारा यूपी के लोगो के लिए समय समय पर नई नई स्कीम लाई जा रहीं है उनमे से एक स्कीम है एक परिवार एक पहचान योजना इस स्कीम में क्या क्या लाभ मिलते है कैसे रजिस्टर करना है और क्या क्या दस्तवेज के जरूरत पड़ेगी जानेगे इस पोस्ट में |

UP Family ID Registration
UP Family ID Registration

यूपी सरकार द्वारा हाल ही में Family ID यानि एक परिवार एक पहचान योजना स्कीम की शुरुयात की है | Family ID Uttar Pradesh स्कीम का मुख्य उदेश्य गरीब और बेरोजगार परिवारों की पहचान करना है | ताकी Uttar Pradesh के गरीब परिवारों की पहचान की जाए और Uttar Pradesh में संचालित सभो योजनायों से उन्हें जोड़ा जाए |

UP Family Id Portal : विवरण

योजना का नामUP Family ID Registration
पोर्टल का नामUP Family ID
प्रदेश का नामउत्तर प्रदेश
उद्देश्यराज्य के गरीब और बेरोजगार परिवारों की पहचान करना
आवेदन की प्रकियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://familyid.up.gov.in/

UP Family ID Registration

एक परिवार एक पहचान योजना के तहत यूपी के गरीब और बेरोजगार परिवार को UP Family ID Portal पर रजिस्ट्रेशन करना होगा इसके बाद उनको 12 अंक की Family ID दी जाएगी। FAMILY Id 2023 के माध्यम से यूपी सरकार पंजीकृत परिवारों को प्रदेश में संचालित विभिन्न योजना से जोड़ा जाएगा। राशन कार्ड से वंचित परिवारों को Family ID Sign Up करना होगा।

Family id उदेश्य (UP Family ID Registration)

Family ID UP का मुख्य उद्देश्य राज्य में गरीब और बेरोजगार परिवारों की पहचान करना और जो परिवार राज्य या केंद्र सरकार की योजनायों से वंचित है उन्हें योजनायों से जोड़ना | एक परिवार एक पहचान योजना के तहत चिन्हित किए परिवारों को नोकरी दी जाएगी और योजनाओं से जोड़ा जाएगा |

Family Id से मिलने वाले लाभ

UP Family ID से राज्य के लोगों के यह लाभ मिलगे :

  • परिवार के किसी एक सदस्य को प्रदेश सरकार द्वारा नोकरी दी जाएगी |
  • Family ID से योग्य बच्चों को स्कालरशिप जेसी योजना का लाभ मिलगा UP |
  • UP Family Id से राज्य के नागरिक आय,जाती , मूल निवासी प्रमाण पत्र आसानी से बना पाएंगे |
  • फैमिली आईडी से राज्य में जारी सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा |
  • फैमिली आईडी से किसानो को सब्सिडी और कृषि उपकरणों वह बिज मिलने में आसानी होगी |

Family Id योग्यता

UP Family Id के लिय आवदेन करने हेतु उमीदवार के पास निम्नलिखित योगता होनी चाहिए :

  • Family ID के लिए उमीदवार उत्तर प्रदेश का निवाशी होना चाहिए |
  • राज्य के जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है वह family id के लिए आवदेन कर सकते है |
  • UP Family Id के लिए सभी वर्ग तथा समुदाय के लोग आवदेन कर सकते है |

Family ID के लिए दस्तावेज

  • निवासी प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक खता
  • मोबाइल नंबर
  • फोटो
  • माता पिता के आधार कार्ड

Family Id रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  • ग्राम सचिवालयों निहित जन सेवा केंद्रों से भी परिवार आईडी बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • शहरी क्षेत्रों में Family Id के लिए परिवार के सदस्यों का सत्यापन उप जिलाधिकारी या लेखपाल के द्वारा किया जाएगा।
  • जन सेवा केंद्रों से आवेदन करते समय आवेदक की 30/- रुपये शुल्क देना होगा।

Important Link

RegistrationClick Here
LoginClick Here
NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Check Latest Postfamilyid.in

family id up योजना क्या है ?

इस योजना के तहत सरकार द्वारा गरीबों का एक डाटा बेस तेयार किया जा रहा है |

UP Family Id Registration?

इस पोस्ट में बताएं गए प्रोसेस से आप up family id रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

2 thoughts on “UP Family ID Registration : उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान योजना 2024”

Leave a Comment

Floating WhatsApp Button WhatsApp Icon